scorecardresearch
 

T20 WC, Ind Vs Eng: वॉर्म-अप मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को हराया, राहुल-ईशान ने खेली शानदार पारी

टीम इंडिया ने अपने टी-20 वर्ल्डकप मिशन का आगाज जीत से किया है. इंग्लैंड को पहले वॉर्म-अप मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 विकेट से हरा दिया है. इंडिया ने 19 ओवर में ही 189 के लक्ष्य को छू लिया.

Advertisement
X
T20 WC: Ishan Kishan (@BCCI)
T20 WC: Ishan Kishan (@BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वॉर्म-अप मुकाबले में टीम इंडिया की जीत
  • भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया

Ind Vs Eng: टी-20 वर्ल्डकप के अपने पहले वॉर्म-अप मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया है. भारतीय टीम की ओर से सोमवार को खेले गए इस मुकाबले में ऑलराउंड प्रदर्शन किया गया. ओपनर केएल राहुल और ईशान किशन की धमाकेदार पारी ने हर किसी का दिल जीत लिया, इसी की बदौलत टीम इंडिया बड़े स्कोर का पीछा कर पाई. अंत में ऋषभ पंत ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई.

स्कोर: इंग्लैंड 188/5 (20 ओवर), भारत 192/3 (19 ओवर)

इंग्लैंड ने भारत को 189 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा करने केएल राहुल और ईशान किशन उतरे थे. दोनों ओपनर्स ने शुरुआत से ही धुआंधार बैटिंग की और अपनी आईपीएल की फॉर्म को आगे बढ़ाया. केएल राहुल ने शानदार 24 बॉल में 51 रन बनाए, जबकि ईशान किशन ने 70 रनों की बड़ी पारी खेली. 

अंत में भारत को कुछ झटके जरूर लगे, लेकिन ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या की जोड़ी ने टीम को स्कोरलाइन के पार पहुंचाया. ऋषभ पंत ने सिर्फ 14 बॉल में 29 रन बनाए और तीन छक्के भी जड़े. अंत में पंत ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई.

मोहम्मद शमी, बुमराह का दिखा जलवा

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया था, भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने शानदार बॉलिंग की और तीन विकेट लिए. भारत को पावरप्ले में ही दो सफलता मिल गई थीं, इसके बाद कुछ-कुछ देर में टीम को विकेट मिलते रहे. टीम इंडिया की तरफ से भुवनेश्वर कुमार काफी महंगे साबित हुए, लेकिन मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने सधी हुई गेंदबाजी की. 

Advertisement

इंग्लैंड की ओर से कई बल्लेबाजों को बढ़िया शुरुआत मिली, लेकिन बड़े स्कोर में कुछ ही बल्लेबाज उसे तब्दील कर पाए. इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्ट्रॉ ने 49, मोइन अली ने 43 रनों की धुआंधार पारी खेली.  

आपको बता दें कि टीम इंडिया का अभी एक और वॉर्म-अप मैच है, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 अक्टूबर को खेला जाना है. भारत अपना पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा.


 

 

Advertisement
Advertisement