टी20 वर्ल्ड कप 2021 में इंग्लैंड ने श्रीलंका को हराकर अपनी चौथी जीत हासिल की है. इंग्लिश टीम के जीत की खास बात यह रही कि पहले बल्लेबाजी करने के बावजूद उसने मुकाबले को अपने नाम किया. दरअसल, इस वर्ल्ड कप में ज्यादातर मौकों पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीमें ही मैच जीत रही हैं. श्रीलंका ने भी इसी रास्ते पर चलते हुए इंग्लैंड के खिलाफ पहले बॉलिंग की, लेकिन वह मुकाबला नहीं जीत सकी.
इस टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड-श्रीलंका के बीच मुकाबले से पहले सुपर-12 के 16 मुकाबले हुए थे, जिसमें 13 मुकाबलों में दूसरी बैटिंग करने वाली टीम ने जीत दर्ज की. वहीं, तीन मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमें विजय हुईं, जिसमें दो मुकाबले को अफगानिस्तान और एक को वेस्टइंडीज ने अपने नाम किया था. साथ ही, अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज ऐसी टीमें भी हैं, जिन्होंने टॉस जीतकर बैटिंग करके मैच जीता.
टीम इंडिया अब तक इस वर्ल्ड कप में जो दो मुकाबले खेले हैं, उसमें टीम को पहले बल्लेबाजी करने पर विवश होना पड़ा था. पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में भारत ने 152 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे पाकिस्तान ने 17.5 ओवरों में बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया. इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में भारत 20 ओवरों में महज 110 रन बना सकी और न्यूजीलैंड ने आठ विकेट से मैच जीत लिया.
बटलर के तूफान में उड़े श्रीलंकाई
शारजाह में हुए मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने चार विकेट पर 163 रन बनाए. विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने 67 गेंदों पर नाबाद 101 रनों की पारी खेली, जिसमें छह छक्के और इतने ही चौके शामिल रहे. बटलर इस टी20 वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए.
जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 19 ओवरों में 137 रनों पर ढेर हो गई और इंग्लैंड ने 26 रनों से मैच जीत लिया. गेंदबाजी में तीन विकेट चटकाने वाले वानिंदु हसारंगा ने श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा 34 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से मोईन अली, आदिल राशिद और क्रिस जॉर्डन ने दो-दो सफलताएं प्राप्त कीं.