scorecardresearch
 

T20 World Cup: बांग्लादेश की टीम में बदलाव, सैफुद्दीन की जगह आया ये तेज गेंदबाज

रुबेल हुसैन को चोटिल मोहम्मद सैफुद्दीन की जगह पर टी20 विश्व कप के बाकी बचे मैचों के लिए शामिल किया गया है. बांग्लादेश की टीम बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगी.

Advertisement
X
Rubel Hossain.
Rubel Hossain.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मोहम्मद सैफुद्दीन पीठ दर्द के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए
  • बांग्लादेश की टीम बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगी

बांग्लादेश की टीम में तेज गेंदबाज रुबेल हुसैन को चोटिल मोहम्मद सैफुद्दीन की जगह पर टी20 विश्व कप के बाकी बचे मैचों के लिए शामिल किया गया है. बांग्लादेश की टीम बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगी. उसे सुपर-12 के अपने पहले मैच में श्रीलंका से मात मिली थी. 

टी20 विश्व कप की तकनीकी समिति ने बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच से पूर्व इस बदलाव को मंजूरी दी. सैफुद्दीन पीठ दर्द के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे, जिसके कारण हुसैन को उनकी जगह पर लिया गया. 31 साल के रुबेल हुसैन ने 28 टी20 इंटरनेशनल सहित 159 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बयान में कहा, ‘कोविड-19 से जुड़ी पृथकवास व्यवस्था के कारण टीमों को अतिरिक्त खिलाड़ियों के साथ यात्रा करने की अनुमति दी गई थी और रुबेल भी रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ थे.’

खिलाड़ी को बदलने के लिए टूर्नामेंट की तकनीकी समिति की मंजूरी मिलना आवश्यक है. इसके बाद ही खिलाड़ी को आधिकारिक तौर पर टीम के साथ जोड़ा जा सकता है.

Advertisement
Advertisement