टी20 वर्ल्ड कप 2021 की शुरुआत पापुआ न्यू गिनी और ओमान बीच मुकाबले से हुई. रविवार को अल अमेरात में हुए इस उद्घाटन मैच में ओमान ने पापुआ न्यू गिनी को 10 विकेट से हरा दिया. मुकाबले की खास बात यह रही कि ओमान के तेज गेंदबाज बिलाल खान ने टूर्नामेंट का पहला ओवर विकेट मेडन निकाला.
टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में यह पहला मौका है जब टूर्नामेंट का आगाज मेडन ओवर के साथ हुआ. बिलाल के उस ओवर में स्ट्राइक पर मौजूद टोनी उरा शुरुआती चार गेंदों पर एक भी रन नहीं बना पाए. फिर ओवर की पांचवीं गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में वह बोल्ड हो गए. फिर ओवर की आखिरी गेंद पर असद वाला ने खेली, लेकिन वह रन नहीं बना सके.
इससे पहले भारत में आयोजित टी20 वर्ल्ड कप 2016 का अंत लगातार चार छक्कों के साथ हुआ था. ईडेन गार्डन्स मैदान पर हुए फाइनल मुकाबले में कार्लोस ब्रेथवेट ने आखिरी ओवर में इंग्लिश बॉलर बेन स्टोक्स को लगातार चार छक्के लगाए थे. इस पारी की बदौलत वेस्टइंडीज की टीम ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया था.
ऐसा रहा मैच का हाल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पापुआ न्यू गिनी ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 129 रन बनाए. कप्तान असद वाला ने 56 और चार्ल्स अमीनी ने 37 रनों का योगदान दिया. ओमान की ओर से कप्तान जीशान मकसूद ने 20 रन देकर 4 विकेट चटकाए. वहीं, बिलाल खान और कलीमुल्लाह को दो-दो सफलताएं प्राप्त हुई.
जवाब में ओमान ने 13.4 ओवरों में बगैर किसी नुकसान के 131 रन बनाकर मैच जीत लिया. ओमान ने की ओर से जतिंदर सिंह ने 73 रन बनाए और आकिब इलियास ने 50 रनों की नाबाद पारियां खेलीं. जतिंदर ने 42 गेंदों की पारी में सात चौके और 4 छक्के जड़े. वहीं इलियास की पारी में पांच चौके और एक छक्का शामिल रहा.
भारत का पहला मुकाबला पाक से
टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले का क्रिकेट जगत इंतजार कर रहा है. लेकिन उससे पहले 18 और 20 अक्टूबर को भारतीय टीम क्रमशः इंग्लैंड एवं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच खेलने जा रही है. इन दो अभ्यास मैचों को भारतीय टीम वर्ल्ड कप के आखिरी रिहर्सल के तौर पर इस्तेमाल करना चाहेगी.