scorecardresearch
 

T20 WC: हार के बाद PC कर रहे थे बांग्लादेशी कप्तान महमूदुल्लाह, स्कॉटलैंड फैंस ने लिए मजे

स्कॉटलैंड ने टी-20 वर्ल्डकप के पहले ही मैच में बांग्लादेश को मात दी. मैच के बाद जब बांग्लादेशी कप्तान महमूदुल्लाह मीडिया से बात करने आए, तब स्कॉटलैंड के फैंस ने उनके साथ मज़ाक किया.

Advertisement
X
Mahmadullah (File Pic)
Mahmadullah (File Pic)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टी-20 वर्ल्डकप में बांग्लादेश की हार
  • स्कॉटलैंड ने चौंकाने वाली जीत दर्ज की

T20 WC: बांग्लादेश के लिए टी-20 वर्ल्डकप की शुरुआत शानदार नहीं रही, स्कॉटलैंड ने पहले ही मुकाबले में उन्हें मात दे दी. मैच के बाद जब बांग्लादेशी टीम के कप्तान महमूदुल्लाह प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए, तब स्कॉटलैंड ने फैंस ने उन्हें काफी परेशान किया. 

महमूदुल्लाह जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल का जवाब दे रहे थे, तब स्कॉटलैंड के फैंस बैकग्राउंड में खड़े होकर अपना राष्ट्रगान गाने लग गए. ऐसे में महमूदुल्लाह को बार-बार बोलते वक्त चुप होना पड़ा. क्रिकेट स्कॉटलैंड ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को भी साझा किया है.


साथ ही स्कॉटलैंड ने मज़ाकिया अंदाज में माफी भी मांग ली है और लिखा है कि अगली बार हम आवाज़ कम करने की कोशिश करेंगे. साथ ही लिखा कि महमूदुल्लाह ने इस दौरान काफी संयम बरता.

स्कॉटलैंड के फैंस की इस हरकत पर कई लोगों ने आपत्ति जाहिर की, लेकिन उनकी टी-20 वर्ल्डकप में इस तरह की मेगा जीत पर हर किसी ने उन्हें जश्न मनाने का मौका दिया. साथ ही कुछ यूज़र्स ने बांग्लादेश के खिलाड़ियों के नागिन डांस की भी याद दिलाई.

आपको बता दें कि टी-20 वर्ल्डकप का आगाज 17 अक्टूबर को हुआ, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड का मुकाबला इस टूर्नामेंट का दूसरा मैच रहा. स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 140 रन बनाए और बांग्लादेश सिर्फ 134 रन ही बना पाई.  

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement