Team India won by 9 wickets (getty) भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नामीबिया को कोई बड़ा स्कोर बनाने नहीं दिया. रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने सबसे तीन-तीन विकेट चटकाए.
.@ImRo45 & @klrahul11 score fifties as #TeamIndia seal a clinical 9⃣-wicket win over Namibia. 👏 👏#T20WorldCup #INDvNAM
— BCCI (@BCCI) November 8, 2021
Scorecard ▶️ https://t.co/kTHtj7LdAF pic.twitter.com/4HgbvFAyWJ
India sign off from the #T20WorldCup in style 👏 #INDvNAM | https://t.co/ICh1BVKEFJ pic.twitter.com/7Qg7J38ppW
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 8, 2021
13 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 111 रन है. केएल राहुल 42 और सूर्यकुमार यादव 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
11 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 96 रन है. केएल राहुल 33 और सूर्यकुमार यादव 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर भारत का पहला विकेट गिर गया है. रोहित शर्मा 56 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. रोहित को जान फ्राइलिंक ने जेन ग्रीन के हाथों कैच आउट कराया.
रोहित शर्मा ने 31 गेंदों पर छह चौके और दो छक्कों की बदौलत अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. यह रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल करियर का 24वां अर्धशतक है. आठ ओवरों के बाद भारत का स्कोर- 70/0.
6 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर बगैर किसी नुकसान के 54 रन है. रोहित शर्मा 39 और केएल राहुल 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
5 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 44 रन है. रोहित शर्मा 37 और केएल राहुल 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
3 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 26 रन है. रोहित शर्मा 25 और केएल राहुल 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
दो ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 17 रन है. रोहित शर्मा 16 और केएल राहुल 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
भारत की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. केएल राहुल और रोहित शर्मा क्रीज पर हैं. नामीबिया की ओर से पहला ओवर रूबेन ट्रम्पेलमैन ने डाला.
🎯 set!
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 8, 2021
India will chase down a score of 133 for a victory ✌️
Can Namibia defend this?#T20WorldCup | #INDvNAM | https://t.co/ICh1BVKEFJ pic.twitter.com/U61m2kLFCl
18 ओवरों की समाप्ति के नामीबिया का स्कोर सात विकेट पर 114 रन है. डेविड वीजे 25 और जान फ्राइलिंक 12 रन बनाकर खेल रहे हैं.
16वें ओवर की चौथी गेंद पर जेन ग्रीन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं. ग्रीन को रविचंद्रन अश्विन ने बोल्ड कर दिया. 16 ओवरों के बाद नामीबिया का स्कोर- 95/7 रन है. डेविड वीजे 21 और जान फ्राइलिंक एक रन बनाकर क्रीज पर हैं.
15वें ओवर की आखिरी गेंद पर नामीबिया का छठा विकेट गिर चुका है. जेजे स्मिट (9) को रवींद्र जडेजा ने रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया.
14 ओवरों की समाप्ति के बाद नामीबिया का स्कोर पांच विकेट पर 90 रन है. डेविड वीजे 18 और जेजे स्मिट 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.
13वें ओवर की तीसरी गेंद पर नामीबिया का पांचवां विकेट गिर गया है. कप्तान गेरहार्ड इरास्मस (12) को रविचंद्रन अश्विन ने विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया.
10 ओवरों की समाप्ति के बाद नामीबिया का स्कोर चार विकेट पर 51 रन है. गेरहार्ड इरास्मस 4 और डेविड वीजे एक रन बनाकर क्रीज पर हैं.
यहां क्लिक करें- T20 WC: ‘बेस्ट टीम तैयार की, सभी को घर में जाकर हराया’, कोच पद से विदाई पर बोले रवि शास्त्री
10वें ओवर की पहली गेंद पर लॉफ्टी-ईटन (5) भी पवेलियन लौट गए हैं. उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने स्लिप में खड़े रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया. नामीबिया का स्कोर- 47/4.
आठवें ओवर की चौथी गेंद पर रवींद्र जडेजा ने ओपनर स्टीफन बार्ड (21) को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया है. आठ ओवर के बाद नामीबिया का स्कोर 42/3 रन है. कप्तान गेरहार्ड इरास्मस दो और जान निकोल लॉफ्टी-ईटन एक रन बनाकर क्रीज पर हैं.
छठे ओवर की तीसरी गेंद पर भारत को दूसरी सफलता मिल गई है. क्रेग विलियम्स (0) को रवींद्र जडेजा ने स्टंप आउट करा दिया है.
33 रनों के स्कोर पर नामीबिया का पहला विकेट गिर गया है. पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर माइकल वैन लिंगेन (14) को जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद शमी के हाथों लपकवाया. पांच ओवरों के बाद नामीबिया का स्कोर-33/1
4 ओवरों की समाप्ति के बाद नामीबिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 31 रन है. स्टीफन बार्ड 14 और माइकल वैन लिंगेन 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
तीन ओवरों की समाप्ति के बाद नामीबिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 25 रन है. स्टीफन बार्ड 11 और माइकल वैन लिंगेन 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
पहले ओवर की समाप्ति के बाद नामीबिया का स्कोर 5 रन है. स्टीफन बार्ड 1 और माइकल वैन लिंगेन 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
यहां क्लिक करें- टी-20 में कौन होगा टीम इंडिया का अगला कप्तान? विराट कोहली ने दिए संकेत
नामीबिया की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. स्टीफन बार्ड और माइकल वैन लिंगेन क्रीज पर हैं. भारत की ओर से पहला ओवर मोहम्मद शमी डाल रहे हैं.
नामीबिया (प्लेइंग इलेवन): स्टीफन बार्ड, माइकल वैन लिंगेन, क्रेग विलियम्स, गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जेन ग्रीन (विकेटकीपर), डेविड वीजे, जान फ्राइलिंक, जे जे स्मिट, जान निकोल लॉफ्टी-ईटन, रूबेन ट्रम्पेलमैन, बर्नार्ड शोल्ट्ज
भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, राहुल चाहर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.
A look at #TeamIndia's Playing XI for the game against Namibia. 🔽#T20WorldCup #INDvNAM
— BCCI (@BCCI) November 8, 2021
Follow the match ▶️ https://t.co/kTHtj7LdAF pic.twitter.com/rtKRt0AVJR
🚨 Toss Update 🚨#TeamIndia have elected to bowl against Namibia. #T20WorldCup #INDvNAM
— BCCI (@BCCI) November 8, 2021
Follow the match ▶️ https://t.co/kTHtj7LdAF pic.twitter.com/1ARCim5756
Hello from Dubai for #TeamIndia's clash against Namibia 👋
— BCCI (@BCCI) November 8, 2021
Huddle time before the toss ✅#T20WorldCup #INDvNAM pic.twitter.com/T58HM7CqC4
बतौर कप्तान विराट कोहली बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते आए हैं. साथ ही, कप्तान के तौर पर भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है. लेकिन आईसीसी टूर्नामेंटों के बड़े मुकाबलों में उनकी कप्तानी की चमक फीकी दिखाई पड़ी है.
For India, the journey is ending and for Namibia, the voyage is only beginning.
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 8, 2021
Expect fireworks from both sides in the final Super 12 outing at the #T20WorldCup 💥https://t.co/sYC0VFGdiO
टी-20 वर्ल्डकप खत्म होने के साथ ही भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री का भी कार्यकाल खत्म हो गया है. अनिल कुंबले के पद छोड़ने के बाद से रवि शास्त्री ही ये जिम्मा संभाल रहे थे, लेकिन अब उनका कार्यकाल पूरा हुआ है. उनके साथ-साथ भरत अरुण, आर. श्रीधर की भी टीम इंडिया से विदाई होगी.
बतौर टी20 कप्तान विराट कोहली का यह आखिरी मुकाबला होने वाला है. ऐसे में विराट इस मुकाबले में जीत के साथ टी20 कप्तानी को अलविदा कहना चाहेंगे.
यहां क्लिक करें- WWE: वाइफ के साथ गेम देखने पहुंचे Undertaker, फिर उतर सकते हैं रिंग में!