Ind Vs Aus: टी-20 वर्ल्डकप में टीम इंडिया ने बुधवार को अपना दूसरा वॉर्म-अप मैच खेला. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की ओर से पहले बॉलिंग की गई. इस दौरान एक स्पेशल मोमेंट देखने को मिला, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी करीब चार साल के बाद व्हाइट बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए एक साथ खेल रही थी.
विराट कोहली ने इस मैच में आराम किया तो रोहित शर्मा कप्तानी करते हुए नज़र आए. टीम इंडिया की बॉलिंग स्टार्ट हुई तो रोहित शर्मा ने लगातार गेंदबाजों को बदला. दूसरा ही ओवर रविचंद्रन अश्विन ने किया, अश्विन ने इस ओवर में दो बॉल में दो विकेट झटके.
खराब फॉर्म में चल रहे डेविड वॉर्नर एक बार फिर अश्विन के आगे फेल हुए, दूसरे ओवर की पांचवीं बॉल पर अश्विन ने वॉर्नर को LBW आउट किया. इसकी अगली ही बॉल पर मिचेल मार्श को स्लिप में कैच आउट करवाया.
रवि. अश्विन के बाद रोहित शर्मा ने रवींद्र जडेजा की ओर रुख किया, चौथा ओवर जडेजा ने डाला और पहली ही बॉल पर विकेट ले लिया. रवींद्र जडेजा ने कप्तान एरोन फिंच को सिर्फ 8 रन पर एलबीडब्ल्यू ऑउट किया.
मैच में अश्विन-जडेजा की बॉलिंग
रविचंद्रन अश्विन- 2 ओवर, 8 रन, 2 विकेट
रवींद्र जडेजा- 4 ओवर, 35 रन, 1 विकेट
गौरतलब है कि रविचंद्रन अश्विन के लिए ये टी-20 वर्ल्डकप काफी खास है, अश्विन ने अपना आखिरी टी-20 मैच साल 2017 में खेला था. जुलाई, 2017 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अश्विन का आखिरी टी-20 इंटरनेशनल था. ऐसे में टेस्ट मैचों में कमाल करने वाली अश्विन-जडेजा की जोड़ी एक बार फिर व्हाइट बॉल क्रिकेट में लौटी है.