Virat Kohli Bowling: टी-20 वर्ल्डकप में टीम इंडिया का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ है, उससे पहले टीम ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म-अप मुकाबले खेले हैं. सुपर-12 राउंड शुरू होने से पहले टीम इंडिया की एक टेंशन खत्म नहीं हो रही है, वो है हार्दिक पंड्या का बॉलिंग ना करना. बुधवार को हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म-अप मुकाबले में हाल ये हुआ कि विराट कोहली को बॉलिंग करने के लिए आना पड़ा.
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म-अप मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे थे. रोहित शर्मा ने टॉस के वक्त कहा कि अभी हार्दिक पंड्या ने बॉलिंग करना शुरू नहीं किया है.
वह लगातार तेज़ी से रिकवर हो रहे हैं, हमें उम्मीद है कि वो जल्द बॉलिंग कर पाएंगे. लेकिन अभी तक उन्होंने स्टार्ट नहीं किया है, उम्मीद है कि टूर्नामेंट जब शुरू होगा तो वो ऐसा कर लेंगे.
कैप्टन रोहित शर्मा ने कहा कि हमारे पास बेहतरीन बॉलिंग अटैक है, लेकिन छठे बॉलर का ऑप्शन होना भी जरूरी है. ऐसे में हमारे बैटिंग ऑर्डर में जो बॉलिंग के ऑप्शन हैं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हम उन्हें आजमाना चाहेंगे.
Virat Kohli bowling to Steve Smith is once in a lifetime moment btw for cricket fans. pic.twitter.com/Zoxq0YicZ8
— Shreenath ॐ (@Biasedrmafan) October 20, 2021
रोहित शर्मा के टॉस के वक्त दिए इस बयान के कुछ देर बाद ही विराट कोहली की मैदान में वापसी हो गई. आधिकारिक तौर पर वह इस मैच में आराम कर रहे थे, लेकिन मैदान में आते ही कोहली ने बॉलिंग में मोर्चा संभाल लिया. विराट कोहली ने अपने दो ओवर में 12 रन दिए.
#INDvsAUS
— ROHIT MEENA (@RohitHr36) October 20, 2021
King Virat Kohli bowling against mighty Australia 🏏 pic.twitter.com/vuHHuGpxbk
गौरतलब है कि हार्दिक पंड्या ने कुछ वक्त पहले ही चोट के बाद गेम में वापसी की है. आईपीएल में भी हार्दिक पंड्या बॉलिंग नहीं कर रहे थे, ऐसे में लगातार सवाल खड़े हो रहे थे कि अगर हार्दिक बॉलिंग नहीं करते हैं तो प्लेइंग-11 में उनकी जगह बनना मुश्किल हो सकता है. ऐसे में अब देखना होगा कि पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में टीम इंडिया अपनी कौन-सी प्लेइंग-11 के साथ उतरती है.