Team India (getty) टीम इंडिया के ओपनरों रोहित शर्मा (74) और केएल राहुल (69) ने 14.4 ओवरों में 140 रनों की तूफानी साझेदारी की. आखिरी ओवरों में हार्दिक पंड्या ने 35 और ऋषभ पंत ने 27 रनों की तूफानी पारी खेली. गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए.
Regardless of what team you support there is no other feeling like cheering them on among the crowd 📣@OPPOIndia shot of the day | #T20WorldCup pic.twitter.com/5PoRBwAkGH
— ICC (@ICC) November 3, 2021
India are off the mark ✅#T20WorldCup | #INDvAFG | https://t.co/ZJL2KKL30i pic.twitter.com/llszZPMNtH
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 3, 2021
19वें ओवर की तीसरी गेंद पर शमी ने राशिद खान (0) को हार्दिक पंड्या के हाथों कैच आउट करा दिया है.
19वें ओवर की पहली गेंद पर अफगानिस्तान को छठा झटका लगा है. मोहम्मद नबी 35 रन बनाकर शमी की गेंद पर चलते बने.
16 ओवरों की समाप्ति के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 98 रन है. मोहम्मद नबी और करीम जन्नत दोनों ही 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
14 ओवरों की समाप्ति के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 85 रन है. फिलहाल मोहम्मद नबी 14 और करीम जन्नत 9 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर अफगानिस्तान को पांचवां झटका लगा है. नजीबुल्लाह जादरान 11 रन बनाकर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर बोल्ड हो गए. 12 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 70/5 रन है. फिलहाल मोहम्मद नबी और करीम जन्नत क्रीज पर हैं.
Ashwin strikes again 👊
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 3, 2021
Afghanistan lose half their side as Najibullah is bowled for 11. #T20WorldCup | #INDvAFG | https://t.co/ZJL2KKL30i pic.twitter.com/ktU2hThY9B
10वें ओवर की तीसरी गेंद पर अफगानिस्तान का चौथा विकेट गिर गया है. गुलबदीन नईब 18 रन बनाकर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. फिलहाल अफगानिस्तान का स्कोर 59/4 रन है.
Plumb!
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 3, 2021
Ravichandran Ashwin traps Gulbadin who is gone for 18. #T20WorldCup | #INDvAFG | https://t.co/ZJL2KKL30i pic.twitter.com/yZstZE4A94
8 ओवरों की समाप्ति के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 51 रन है. गुलबदीन नईब 18 और नजीबुल्लाह जादरान एक रन बनाकर क्रीज पर हैं.
सातवें ओवर की पांचवीं गेंद पर अफगानिस्तान का तीसरा विकेट गिर गया है. रहमानुल्लाह गुरबाज 19 रन बनाकर रवींद्र जडेजा की बॉल पर हार्दिक पंड्या को कैच थमा बैठे.
6 ओवरों की समाप्ति के बाद अफगानिस्तान का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 47 रन है. रहमानुल्लाह गुरबाज 19 और गुलबदीन नईब 15 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.
5 ओवरों की समाप्ति के बाद अफगानिस्तान का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 38 रन है. रहमानुल्लाह गुरबाज 19 और गुलबदीन नईब 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
चौथे ओवर की पहली गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने भारत को दूसरी सफलता दिला दी है. उन्होंने हजरतुल्लाह जजई (13) को शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच आउट कराया. अफगानिस्तान का स्कोर - 13/2 रन है.
तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर अफगानिस्तान का पहला विकेट गिर गया है. मोहम्मद शहजाद (0) को मोहम्मद शमी ने रविचंद्रन अश्विन के हाथों कैच आउट कराया.
पहले ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान के पांच रन है. हजरतुल्लाह जजई 5 और मोहम्मद शहजाद शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं.
यहां क्लिक करें- T20 WC, Ind Vs Afg: छोटी दिवाली पर रोहित-राहुल का धमाका, एक ही पारी में बना दिए ये रिकॉर्ड
India post a score of 210/2 🔥
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 3, 2021
Which batter impressed you the most?#T20WorldCup | #INDvAFG | https://t.co/ZJL2KKL30i pic.twitter.com/zhV1LQAmb2
19 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट पर 194 रन है. ऋषभ पंत 17 और हार्दिक पंड्या 31 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
18 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट पर 175 रन है. ऋषभ पंत 16 और हार्दिक पंड्या 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
केएल राहुल 48 गेंदों पर 69 रन बनाकर आउट हो गए हैं. 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर राहुल को गुलबदीन नईब ने बोल्ड कर दिया. राहुल ने अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के उड़ाए.
यहां क्लिक करें- Rahul Dravid, Team India Coach: राहुल द्रविड़ बने टीम इंडिया के नए कोच, टी-20 वर्ल्डकप के बीच BCCI का बड़ा ऐलान
16 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 146 रन है. केएल राहुल 68 और ऋषभ पंत दो रन बनाकर क्रीज पर हैं.
15वें ओवर की चौथी गेंद पर भारत का पहला विकेट गिर गया है. रोहित शर्मा 47 गेंदों पर 74 रन बनाकर आउट हो गए हैं. रोहित ने अपनी पारी में आठ चौके और तीन छक्के लगाए. उन्हें करीम जन्नत ने मोहम्मद नबी के हाथों कैच आउट कराया. फिलहाल भारत का स्कोर एक विकेट पर 142 रन है. केएल राहुल 66 और ऋषभ पंत एक रन बनाकर क्रीज पर हैं.
14 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर बिना किसी विकेट के 135 रन है. रोहित शर्मा 74 और केएल राहुल 60 रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारत विशाल स्कोर की ओर बढ़ रहा है.
केएल राहुल ने 35 गेंदों पर 4 चौके और दो छक्के की बदौलत अपना पचासा पूरा कर लिया है.
Half-century NO. 1⃣3⃣ for @klrahul11 in T20Is! 👏 👏
— BCCI (@BCCI) November 3, 2021
He & @ImRo45 also complete a fine century stand. 👌 👌 #TeamIndia #INDvAFG #T20WorldCup
Follow the match ▶️ https://t.co/42045c5J05 pic.twitter.com/Edj0ZAIl59
12 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर बिना किसी विकेट के 107 रन है. रोहित शर्मा 58 और केएल राहुल 48 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
रोहित शर्मा ने 37 गेंदों पर 7 चौके और एक छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है.
FIFTY for @ImRo45! 👏 👏
— BCCI (@BCCI) November 3, 2021
His 2⃣3⃣rd in T20Is as #TeamIndia move to 95/0 after 11.2 overs. 👍 👍 #INDvAFG #T20WorldCup
Follow the match ▶️ https://t.co/42045c5J05 pic.twitter.com/Y3xw0GR4d2
11 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर बिना किसी विकेट के 91 रन है. रोहित शर्मा 49 और केएल राहुल 41 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
10 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर बिना किसी विकेट के 85 रन है. रोहित शर्मा 44 और केएल राहुल 40 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.
नौ ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर बिना किसी विकेट के 74 रन है. रोहित शर्मा 40 और केएल राहुल 33 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.
7 ओवरों के बाद भारत ने बिना किसी नुकसान के 59 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 36 और केएल राहुल 22 रन बनाकर क्रीज पर हैं. पिछले दो ओवरों में महज सात रन बने हैै.
यहां क्लिक करें- T20 WC, Ind vs Afg: कोहली का बैडलक जारी, इस WC में तीनों टॉस हारे, मीम्स की बाढ़
6 ओवरों के बाद भारत ने बिना किसी नुकसान के 53 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 34 और केएल राहुल 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
पांच ओवरों के बाद भारत ने बिना किसी नुकसान के 52 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 34 और केएल राहुल 17 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई है.
Just the start #TeamIndia needed! 💪#TeamIndia are 52/0 in 5 overs 👍#T20WorldCup #INDvAFG
— BCCI (@BCCI) November 3, 2021
Follow the match ▶️ https://t.co/42045c5J05 pic.twitter.com/39aQ4HOFZv
चार ओवरों के बाद भारत ने बिना किसी नुकसान के 35 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 19 और केएल राहुल 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
तीन ओवरों के बाद भारत का स्कोर 30 रन हो चुका है. रोहित शर्मा 16 और केएल राहुल 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
दो ओवरों के बाद भारत का स्कोर 23 रन है. रोहित शर्मा दस और केएल राहुल तेरह रन बनाकर क्रीज पर हैं.
पहले ओवर के बाद भारत का स्कोर सात रन है. रोहित शर्मा पांच और केएल राहुल दो रन बनाकर क्रीज पर हैं.
भारत की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. रोहित शर्मा और केएल राहुल ओपनिंग के लिए उतरे हैं. अफगानिस्तान के लिए पहला ओवर कप्तान मोहम्मद नबी डाल रहे हैं.
अफगानिस्तान: हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), रहमानुल्लाह गुरबाज, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ, राशिद खान, करीम जन्नत, नवीन-उल-हक, हामिद हसन.
यहां क्लिक करें- T20 WC, Ind vs Afg: अफगानिस्तान के खिलाफ अश्विन की वापसी, टीम इंडिया ने किए दो बड़े बदलाव
भारतीय XI: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी.
🚨 Team News 🚨
— BCCI (@BCCI) November 3, 2021
2⃣ changes for #TeamIndia as R Ashwin & Suryakumar Yadav are named in the team. #INDvAFG #T20WorldCup
Follow the match ▶️ https://t.co/42045c5J05
Here's our Playing XI 🔽 pic.twitter.com/QHICNk8Wjl
🚨 Toss Update 🚨
— BCCI (@BCCI) November 3, 2021
Afghanistan have elected to bowl against #TeamIndia. #INDvAFG #T20WorldCup
Follow the match ▶️ https://t.co/42045c5J05 pic.twitter.com/mFTytfXh8z
Huddle talk ✅#TeamIndia #INDvAFG #T20WorldCup pic.twitter.com/DqCnIzIEKI
— BCCI (@BCCI) November 3, 2021
Hello from Abu Dhabi for #TeamIndia's third #T20WorldCup clash against Afghanistan 👋
— BCCI (@BCCI) November 3, 2021
Here's how the pitch looks for the #INDvAFG game 👇 pic.twitter.com/JqOxfgv7Hx
भारत लगातार दो मैच गंवा चुका है और टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है. अगर टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचना है, तो उसे अफगानिस्तान को बड़े अंतर से मात देनी होगी. अफगानिस्तान के अलावा टीम इंडिया को नामीबिया, स्कॉटलैंड को भी बड़े अंतर से हराना होगा. क्योंकि पाकिस्तान, न्यूजीलैंड से टीम इंडिया को बड़ी हार मिली है इसलिए नेट-रनरेट भी एक बड़ा सिरदर्द बन सकता है.
सवाल ये भी है कि क्या टीम इंडिया प्लेइंग-11 में बदलाव करेगी. क्योंकि पिछले दो मैच में कई खिलाड़ी फॉर्म में नज़र नहीं आए. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या इस मैच में वरुण चक्रवर्ती को बाहर बैठाकर रविचंद्रन अश्विन को मौका दिया जाएगा. टीम इंडिया के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ का कहना है कि अभी प्लेइंग-11 को फाइनल नहीं किया गया है, ऐसे में सभी विकल्प खुले हैं.
Talk about getting into the groove 💪 👍@imVkohli | @ImRo45 #TeamIndia #T20WorldCup #INDvAFG pic.twitter.com/utXY9tSOKE
— BCCI (@BCCI) November 3, 2021
That's some hitting, @imjadeja ! 👌 👌#TeamIndia #T20WorldCup #INDvAFG pic.twitter.com/Yf89bCRlB1
— BCCI (@BCCI) November 3, 2021