
टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगा. 24 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. भारतीय टीम की बागडोर विराट कोहली के कंधों पर होगी, वहीं बाबर आजम पाकिस्तानी टीम का नेतृत्व करते दिखाई देंगे.
दोनों पड़ोसी मुल्क अभी आईसीसी टूर्नामेंट्स में ही एक-दूसरे का सामना करते हैं. इतिहास को पलटकर देखें तो भारत-पाक मुकाबले के दौरान गेंद और बल्ले से कई यादगार प्रदर्शन देखने को मिले हैं. आइए नजर डालते हैं पाक के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों की पांच धमाकेदार पारियों पर-
1. 2003 : सचिन तेंदुलकर- 98 रन
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 2003 के विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के सेंचुरियन में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी एक महान एकदिवसीय पारी खेली थी. 274 रनों का पीछा करते हुए भारत पर दबाव होना स्वाभाविक था, क्योंकि पाकिस्तान के पास विश्व स्तरीय गेंदबाजी आक्रमण था. लेकिन सचिन तेंदुलकर दृढ़ निश्चय कर बैटिंग के लिए उतरे और उन्होंने पहली गेंद से ही पाकिस्तानी तेज गेंदबाजी आक्रमण पर हमला बोलना शुरू किया.

सचिन ने सिर्फ 75 गेंदों पर 98 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और शोएब अख्तर बॉल पर जड़ा गया एक मशहूर छक्का भी शामिल था. इस पारी ने भारत को अपने प्रबल प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ यादगार जीत हासिल करने में मदद की.
2. 2012 : विराट कोहली- 183 रन
एशिया कप 2012 के लीग मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 329 रनों का विशाल स्कोर बनाया. पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाजों मोहम्मद हफीज (105) और नासिर जमशेद (112) ने शानदार शतक लगाए. जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर में गौतम गंभीर बिना खाता खोले आउट हो गए. फिर विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर (52) के साथ दूसरे विकेट के लिए 133 रनों की साझेदारी कर भारत की वापसी कराई.
कोहली ने ढाका के मैदान के हर कोने में पाकिस्तानी गेंदबाजों को शॉट्स लगाए. यह वह पारी थी, जिसने कोहली को एक युवा प्रतिभाशाली क्रिकेटर से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक में परिवर्तित कर दिया. कोहली ने सिर्फ 148 गेंदों में 183 रन की शानदार पारी खेली और भारत को पाकिस्तान के खिलाफ छह विकेट से जीत दिलाने में मदद की. उनकी इस यादगार पारी में 22 चौके और एक छक्का शामिल था.
3. 2012 : एमएस धोनी- 113* रन
एमएस धोनी की इस पारी के बावजूद भारत को हार मिली, लेकिन यकीनन यह भारत के पूर्व कप्तान की सबसे बेहतरीन पारी में से एक रही. चेपॉक मैदान पर पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तानी तेज गेंदबाज जुनैद खान और मोहम्मद इरफान ने भारतीय शीर्ष क्रम को झकझोर दिया. भारत का स्कोर एक समय 29-5 का था और तब ऐसा लग रहा था कि भारत 100 रन भी नहीं बना सकेगा.
लेकिन धोनी ने नाबाद 113 रनों की कप्तानी पारी खेलकर भारत को 227 के स्कोर तक पहुंचाया. धोनी ने अपनी पारी में 125 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके और तीन छक्के लगाए. इस दौरान उन्होंने रविचंद्रन अश्विन के साथ सातवें विकेट के लिए 125 रनों की अविजित साझेदारी भी की. भारत छह विकेट से मैच हार गया, लेकिन धोनी ने एक ऐसी पारी खेली जिसे हर भारतीय क्रिकेट प्रशंसक हमेशा याद रखेगा.

4. 2000 : सौरव गांगुली- 141 रन
इस पूर्व भारतीय कप्तान ने यादगार पारी खेलकर कार्लटन एंड यूनाइटेड ट्राई सीरीज में भारत को इकलौती जीत दिलाई थी. एडिलेड ओवल में पहले बल्लेबाजी करते हुए सचिन तेंदुलकर (41) और सौरव गांगुली ने भारत को शानदार शुरुआत देते हुए 15 ओवरों में 88 रन जोड़े. सचिन के आउट होने के बाद बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन गांगुली ने अकेले मोर्चा संभालते हुए 141 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत भारत 50 ओवरों में छह विकेट पर 267 का स्कोर बना पाया. बाद में अनिल कुंबले के चार विकेट की मदद से टीम इंडिया यह मुकाबला 48 रनों से जीतने में सफल रही थी.
5. 2019 : रोहित शर्मा- 140 रन
भारतीय टीम आखिरी बार पाकिस्तान से 2019 के विश्व कप में टकराई थी. मैनचेस्टर में हुए उस मुकाबले में रोहित शर्मा का धमाका देखने को मिला था. रोहित ने 113 गेंदों पर 140 रनों की तूफानी पारी खेली थी, जिसमें 14 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. उनके अलावा विराट कोहली ने 77 और केएल राहुल ने 57 रनों की पारी खेली थी. भारत ने रोहित के करिश्माई पारी की बदौलत पांच विकेट पर 336 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जवाब में 40 ओवरों में छह विकेट पर 212 रन ही बना सकी. अंततः डकवर्थ एंड लुईस नियम के तहत भारत ने उस मुकाबले को 89 रनों से जीत लिया.