Michael Vaughan: इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट में नस्लीय टिप्पणी को लेकर शुरू हुआ विवाद बढ़ता जा रहा है. अब इस पूरे बवाल में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का नाम सामने आया है, जिसके बाद उनपर एक्शन लिया गया है. बीबीसी ने माइकल वॉन को अपने एक रेडियो शो से हटा दिया है, जिसका वह पिछले 12 साल से हिस्सा थे.
माइकल वॉन पिछले 12 साल से बीबीसी 5 लाइव पर “The Tuffers and Vaughan Cricket Show '’ का हिस्सा थे. सोमवार से वह इस शो पर नहीं आएंगे.
दरअसल, इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट में अजीम रफीक़ से जुड़े मामले की रिपोर्ट आने के बाद ये विवाद शुरू हुआ है. अजीम रफीक के मुताबिक, माइकल वॉन जब 2009 में यॉर्कशायर मैच में मौजूद थे तब उन्होंने उनपर और साथी खिलाड़ियों पर नस्लीय टिप्पणी की थी.
डेली टेलीग्राफ में लिखे एक कॉलम में माइकल वॉन ने माना है कि जिस पूर्व खिलाड़ी पर आरोप लगाए गए हैं, वो वही हैं. हालांकि, उन्होंने नस्लीय टिप्पणी को लेकर लगे आरोपों को क्लियर करने की बात कही है.
बता दें कि माइकल वॉन ने 1991 से 2009 तक काउंटी क्रिकेट खेला था, इसी दौरान उन्होंने एशियाई खिलाड़ियों के ग्रुप पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. अजीम रफीक ने जिस किस्से का जिक्र किया है, वह 2009 में हुआ था, ऐसा नॉटिंघमशायर, यॉर्कशायर के मैच में हुआ था.
हालांकि, जिन शब्दों का अजीम ने जिक्र किया है, उनको माइकल वॉन ने पूरी तरह से नकार दिया है. बता दें कि हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने यॉर्कशायर क्रिकेट बोर्ड पर इस पूरे मामले में कड़ा एक्शन लिया था. यॉर्कशायर से सभी तरहों के अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी वापस ले ली गई है.
पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी अजीम रफीक इंग्लैंड के लिए काउंटी क्रिकेट खेलते हैं, कुछ वक्त पहले उन्होंने ही आरोप लगाया था कि यॉर्कशायर में उनके साथ एक बाहरी के तौर पर व्यवहार होता है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से इस पूरे मामले में यॉर्कशायर क्रिकेट बोर्ड की लापरवाही को जिम्मेदार माना गया था.