scorecardresearch
 

महिला-पुरुष क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का कमाल, पति-पत्नी की ये जोड़ी है मौजूदा चैम्पियन

स्टार्क इससे पहले 2015 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया टीम की खिताबी जीत में टीम का हिस्सा रह चुके हैं. यही नहीं, उनकी वाइफ एलिसा हीली भी ऑस्ट्रेलियाई वूमेन्स टीम का प्रतिनिधित्व करती हैं, जो अभी टी20 क्रिकेट की वर्ल्ड चैम्पियन है. ऐसे में मिचेल स्टार्क और एलिसा हीली टी20 विश्वकप जीतने वाले पहले कपल बन गए हैं.‌

Advertisement
X
मिचेल स्टार्क-एलिसा हीली (ट्विटर)
मिचेल स्टार्क-एलिसा हीली (ट्विटर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऑस्ट्रेलिया ने जीता T20 विश्व कप का खिताब
  • NZ को खिताबी मुकाबले में आठ विकेट से दी मात

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में गेंद से काफी महंगे साबित हुए. बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने चार ओवरों में 60 रन खर्च कर डाले और उन्हें कोई भी विकेट हासिल नहीं हुआ. हालांकि स्टार्क की महंगी गेंदबाजी का खामियाजा ऑस्ट्रेलिया को नहीं भुगतना नहीं पड़ा और उसने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से मात देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया.

मिचेल स्टार्क इससे पहले 2015 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया टीम की खिताबी जीत में टीम का हिस्सा रह चुके हैं. यही नहीं, उनकी वाइफ एलिसा हीली भी ऑस्ट्रेलियाई वूमेन्स टीम का प्रतिनिधित्व करती हैं, जो अभी टी20 क्रिकेट की वर्ल्ड चैम्पियन है. ऐसे में मिचेल स्टार्क और एलिसा हीली टी20 विश्वकप जीतने वाले पहले कपल बन गए हैं.‌

एलिसा हीली का क्रिकेट से काफी पुराना नाता रहा है. उनके पिता ग्रेग हीली क्लब क्रिकेट खेल चुके हैं. वहीं, उनके दोनों चाचा इयान हीली और केनेथ हीली भी क्रिकेट खेलते थे. इयान हीली ने तो बतौर विकेटकीपर ऑस्ट्रेलियाई टीम में अपनी अलग पहचान बनाई थी. इयान हीली के बेटे टॉम हीली ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम का हिस्सा रह चुके हैं.

...जीत चुकी हैं 6 वर्ल्ड कप

विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक पांच T20 और एक वनडे विश्वकप जीत चुकी हैं. वह 2018 के टी20 विश्वकप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी थीं. वहीं, 2020 के टी20 विश्व कप फाइनल में एलिसा प्लेयर ऑफ द मैच बनीं थीं. मेलबर्न में भारत के खिलाफ उस मुकाबले में एलिसा ने 39 गेंदों पर 75 रनों की पारी खेली थी.

Advertisement

ऐसा रहा मुकाबला

दुबई में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 172 रन बनाए. कप्तान केन विलियमसन ने 48 गेंदों पर 85 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं मार्टिन गुप्टिल ने 28 और ग्लेन फिलिप्स ने 18 रनों का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए.

जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 18.5 ओवरों में दो विकेट पर 173 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. मिचेल मार्श ने 50 गेंदों पर 77 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें छह चौके और चार छक्के शामिल रहे. वहीं, ओपनर डेविड वॉर्नर ने भी 38 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्के की मदद से 53 रनों की पारी खेली. 

 

Advertisement
Advertisement