WWE में नई एंट्री से सनसनी फैल गई है. इस हफ्ते के स्मैकडाउन (SmackDown) के मेन इवेंट में दर्शकों को एक नए फैक्शन द रेट्रीब्यूशन का डेब्यू देखने को मिला. इस टीम ने आते ही पूरी रिंग में बवाल मचा दिया. इनका खौफ ऐसा था कि कमेंटेटर कुर्सी छोड़ भाग खड़े हुए. इसके बाद कैमरा मैन भी वहां से गायब हो गए.
दरअसल, स्मैकडाउन (SmackDown) के मेन इवेंट में द हैवी मशीनरी vs द मिज और जॉन मॉरिसन के बीच फाइट चल रही थी. इसी दौरान मैंडी रोज ने रिंग में आकर सोन्या डेविल पर हमला किया. काफी कोशिशों के बाद भी इनकी लड़ाई खत्म नहीं हुई. हालांकि इनकी फाइट खत्म होती इससे पहले अचानक पूरे एरिया में अंधेरा छा गया, सारी लाइट्स ऑफ हो गईं.
#RETRIBUTION#WWERaw pic.twitter.com/nrU002Lw3i
— WWE (@WWE) August 11, 2020
इसके बाद लाइट ऑन होते ही जो हुआ उसने सबको हैरान होने पर मजबूर कर दिया. उजाला होते ही द रेट्रीब्यूशन ने लोगों से बीच से एंट्री ली और खतरनाक तरीके से उत्पात मचाते हुए रिंगसाइड इलाके को पूरी तरह उजाड़ दिया. रिंग की रस्सियां काट दीं और तोड़-फोड़ मचा दी.
RETRIBUTION IS TEARING THE PLACE APART!#SmackDown pic.twitter.com/d7UyDD4I6b
— WWE (@WWE) August 8, 2020
What's going on!!?!?! #SmackDown pic.twitter.com/HOockNuLVR
— WWE (@WWE) August 8, 2020
नए फैक्शन द रेट्रीब्यूशन में कुल 5 रेसलर्स शामिल थे जिसमें 3 पुरुष और 2 महिला सुपरस्टार्स थीं. सभी ने मास्क पहना हुआ था और पूरा शरीर पूरी तरह ढका हुआ था. उन्होंने कमेंटेटर की टेबल को तोड़कर रख दिया.
अब देखना होगा कि WWE SmackDown में इस नई टीम का आगे का सफर कैसा होता है. क्या ये एनएक्सटी की तरह कई रेसलर्स के लिए घातक साबित होंगे?RETRIBUTION strikes again. #WWERaw pic.twitter.com/LqvN64Cl0e
— WWE (@WWE) August 11, 2020