WWE रॉयल रम्बल 2020 में ड्रयू मैकइंटायर विजेता रहे. ड्रयू मैकइंटायर ने रोमन रेंस को हराकर पहली बार रॉयल रम्बल का खिताब अपने नाम किया . ड्रयू मैकइंटायर की अब रेसलमेनिया में एंट्री हो गई है.
ड्रयू मैकइंटायर ने ब्रॉक लेसनर को एलिमिनेट किया और फिर रिंग में बचे आखिरी खिलाड़ी रोमन रेंस को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. रॉयल रम्बल 2020 में ब्रॉक लैसनर 13 खिलाड़ियों को एलिमिनेट करने के बावजूद मैच नहीं जीत पाए.
ड्रयू मैकइंटायर ने ब्रॉक लैसनर को बाहर किया
रॉयल रंबल में नंबर एक पर ब्रॉक लैसनर ने एंट्री की थी. जबकि ड्रयू मैकइंटायर ने 16वें नंबर पर एंट्री की और ब्रॉक लैसनर का सामना किया. ब्रॉक लैसनर को रिकोशे ने लो ब्लो मारा जिसका फायदा ड्रयू मैकइंटायर ने उठाया और क्लेमोर ने किक मारकर ब्रॉक लैसनर को बाहर कर दिया.
ये भी पढ़ें- दिग्गज बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबी ब्रायंट और बेटी की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत
इसके अलावा शार्लेट फ्लेयर ने महिला रॉयल रम्बल जीतकर रेसलमेनिया में विमेंस चैम्पियनशिप मैच का टिकट कटाया. बैकी लिंच ने असुका को टैप करके अपना विमेंस चैम्पियनशिप का खिताब बरकरार रखा और यूनिवर्सल चैम्पियनशिप मैच में डैनियल ब्रायन को द फिंड के खिलाफ मिली हार.
ऐसे हार गए रोमन रेंस
अंतिम चार में ड्रयू मैकइंटायर के साथ रैंडी ऑर्टन, रोमन रेंस और ऐज रह गए थे. रैंडी और ऐज के एलिमिनेशन के बाद ड्रयू मैकइंटायर ने रोमन रेंस को क्लेमोर किक मारी और उन्हें एलिनिमेट कर जीत दर्ज की.
रॉयल रम्बल 2020 का सबसे पहला मैच रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन के बीच हुआ, काफी लंबे समय तक चले इस मैच को रोमन रेंस ने जीता. फॉल्स काउंट एनिवेयर के इस मैच में रोमन रेंस कॉर्बिन की बुरी तरह पिटाई की और पुराना हिसाब भी बराबर किया. रेंस ने कॉर्बिन को टॉयलेट में बंद कर खूब पीटा. फिर रोमन ने कॉर्बिन को टॉयलेट से निकालकर स्पीयर लगाकर मैच जीता.