भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली का मानना है कि क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट में महेंद्र सिंह धोनी की जगह युवा विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ले सकते हैं. कोहली से धोनी के स्थान पर टेस्ट विकेटकीपर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साहा का नाम लिया.
एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान कोहली ने कहा, ‘एमएस धोनी की जगह लेना किसी के लिये भी बड़ी जिम्मेदारी है. मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है. जहां तक उनके स्थान पर विकेटकीपर की बात है तो साहा, दिनेश कार्तिक, पार्थिव पटेल और संजू सैमसन हैं.’ कोहली ने कहा, ‘लेकिन यदि आप मुझे निजी तौर पर पूछते हो तो रिद्विमान साहा हकदार है. वह धोनी के स्थान पर खेल चुका है और हम सभी जानते हैं कि वह विश्वस्तरीय विकेटकीपर है. मेरा मानना है कि वह अगले पांच से छह साल तक भारत का विकेटकीपर बने रहने का हकदार है.’
कोहली से कप्तान की उनकी भूमिका के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं टीम की भागेदारी सभी को सौंपने में विश्वास करता हूं. मैं सभी खिलाड़ियों से बात करता हूं. सभी को एक साथ लाने के लिये आपको प्रत्येक इंसान के साथ अलग तरह से व्यवहार करने की जरूरत पड़ती है. मैं सीख रहा हूं और शांतचित भी बन रहा हूं.’
IPL में यजुवेंद्र चाहल से हैं उम्मीदें
कोहली अपने फिटनेस केंद्रों की शुरूआत की घोषणा के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से मुखातिब थे. उनसे जब यह पूछा गया कि इंडियन प्रीमियर लीग में किस युवा खिलाड़ी से वह प्रभावति हुए हैं. इसके जवाब में कोहली ने कहा, ‘मेरे हिसाब से यजुवेंद्र चाहल आत्मविश्वास से भरा है और वह किसी भी तरह के क्षेत्ररक्षण में गेंदबाजी करने के लिये तैयार रहता है। वह पिछले सत्र के दौरान भी हमारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज था.’