scorecardresearch
 

क्रिकेटरों के स्क्वैश को समर्थन से पहलवान नाराज

सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग जैसे क्रिकेट स्टारों की स्क्वैश को वर्ष 2020 ओलंपिक में शामिल करने की मुहिम को समर्थन से कुश्ती समुदाय नाराज है.

Advertisement
X
सुशील कुमार
सुशील कुमार

सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग जैसे क्रिकेट स्टारों की स्क्वैश को वर्ष 2020 ओलंपिक में शामिल करने की मुहिम को समर्थन से कुश्ती समुदाय नाराज है.

क्रिकेटरों के खुले स्क्वैश प्रेम से ओलंपिक पदकधारी सुशील कुमार और योगेश्वर दत्त की भावनाएं आहत हुई हैं. ओलंपिक पदकधारियों ने देश के क्रिकेटरों से कुश्ती के लिये भी इसी तरह की तख्तियां थामने के लिये कहा है.

दरअसल, सहवाग ने ट्विटर पर लिखा था ‘मैं स्क्वैश का समर्थन करता हूं, क्या आप भी करते हैं.’ इसके अलावा तेंदुलकर और ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी अपने ट्विटर एकाउंट पर ऐसी तस्वीरें डाली हैं जिसमें वे ‘2020 स्क्वाश: बैक द बिड’ लिखी तख्तियां लेकर खड़े हैं.

सुशील ने कहा कि वे (क्रिकेटर) हमारे लिए यह कैसे कर सकते हैं? हम बुरे दौर से गुजर रहे हैं और इन क्रिकेट स्टारों को ओलंपिक में कुश्ती को फिर से शामिल करने की हमारी मांग का समर्थन करना चाहिए. इसके बजाय वे स्क्वैश का समर्थन कर रहे हैं जो देश में बहुत लोकप्रिय नहीं है.

Advertisement
Advertisement