scorecardresearch
 

T20: अगर आज बारिश से मैच धुला, तो भी भारत पहुंचेगा फाइनल में

क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें आज ढाका पर हैं जहां भारत का मुकाबला साउथ अफ्रीका से है. यह सेमीफाइनल मैच जो टीम जीतेगी, फाइनल में उसकी भिड़त श्रीलंका से होगी. लेकिन मौसम विभाग की भविष्यवाणी है कि वहां बारिश होगी. ऐसे में एक दिलचस्प समीकरण सामने आया है.अगर बारिश के कारण यह मैच नहीं हो पाता है तो भारत को कोई नुकसान नहीं होगा और टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी.

Advertisement
X
मैच से पहले टीम इंडिया का पलड़ा है भारी
मैच से पहले टीम इंडिया का पलड़ा है भारी

क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें आज ढाका पर हैं जहां भारत का मुकाबला साउथ अफ्रीका से है. यह सेमीफाइनल मैच जो टीम जीतेगी, फाइनल में उसकी भिड़त श्रीलंका से होगी. लेकिन मौसम विभाग की भविष्यवाणी है कि वहां बारिश होगी. ऐसे में एक दिलचस्प समीकरण सामने आया है. अगर बारिश के कारण यह मैच नहीं हो पाता है तो भारत को कोई नुकसान नहीं होगा और टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी.

दरअसल टी-20 के नियमों के मुताबिक अगर पांच-पांच ओवरों का भी मैच नहीं होता है तो जो टीम अपने ग्रुप में सबसे ऊपर है, वह विजेता घोषित की जाएगी. भारत ने अपने ग्रुप के सभी मैच जीते हैं और ग्रुप में वह टॉप पर है. ऐसे में वह फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी क्योंकि साउथ अफ्रीका अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर है.

मौसम विभाग की भविष्यवाणी है कि ढाका में बरसात के 70 प्रतिशत आसार हैं. अगर बरसात होती है तो मैच होना मुश्किल होगा. ऐसे में टी20 के नियमों के मुताबिक भारत सीधे फाइनल में पहुंच जाएगा. कल श्रीलंका और वेस्ट इंडीज का मैच भी बरसात के कारण पूरा नहीं हो पाया था. लेकिन डकवर्थ लुइस नियमों के मुताबिक श्रीलंका टीम को विजयी घोषित किया गया और वह फाइनल में जा पहुंची.

Advertisement
Advertisement