scorecardresearch
 

सेमीफाइनल के लिए पूरी तरह तैयार टीम इंडिया

लगातार चार जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया वर्ल्‍ड टी20 के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के साथ आत्‍मविश्‍वास के साथ उतरेगी. टीम इंडिया के लिए एक अच्‍छी खबर यह भी है कि ‘सिक्‍सर किंग’ नाम से मशहूर युवराज सिंह और तेज गेंदबाज मोहित शर्मा आज के मैच के लिए फिट घोषित कर दिए गए हैं.

Advertisement
X
सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराने के लिए तैयार टीम इंडिया
सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराने के लिए तैयार टीम इंडिया

लगातार चार जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया वर्ल्‍ड टी20 के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आत्‍मविश्‍वास के साथ उतरेगी. टीम इंडिया के लिए एक अच्‍छी खबर यह भी है कि ‘सिक्‍सर किंग’ नाम से मशहूर युवराज सिंह और तेज गेंदबाज मोहित शर्मा आज के मैच के लिए फिट घोषित कर दिए गए हैं. बुधवार को फुटबॉल सेशन के दौरान युवराज के टखने में चोट लग गई थी.

भारतीय टीम के सामने सबसे बड़ी दुविधा यह है कि खराब फॉर्म में चल रहे शिखर धवन की जगह अजिंक्य रहाणे को बरकरार रखा जाए या नहीं. इसके अलावा पिछले मैच में मोहम्मद शमी की जगह लेने वाले मोहित शर्मा को उतारा जाए या नहीं. मोहित शर्मा को भी आज के मैच के लिए फिट घोषित किया गया है.

आक्रामक बल्लेबाज होने के बावजूद धवन टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं कर सके हैं, जिनकी जगह पिछले मैच में रहाणे को लिया गया. युवराज के फिट होने के बाद अब धोनी की मुसीबत ये है कि रहाणे को टीम में रखा जाए या धवन को अंतिम 11 में जगह दी जाए.

यह मुकाबला विराट कोहली और स्पिनर इमरान ताहिर व रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज डेल स्टेन का भी होगा. मौजूदा फॉर्म के आधार पर भारत का पलड़ा भारी लग रहा है, लेकिन टी20 क्रिकेट में जीत हार का फैसला महज तीन ओवरों में हो जाता है.

Advertisement

भारत ने पिछले चारों मैच जीते हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका ने चार में से तीन मैच जीते. भारत ने ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और बांग्लादेश के अलावा डिफेंडिंग चैम्पियन वेस्टइंडीज को हराया. दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड, नीदरलैंड और इंग्लैंड पर जीत दर्ज की.

भारत जहां 2014 के शुरुआती ढाई महीने के खराब प्रदर्शन को भुलाना चाहेगा, वहीं दक्षिण अफ्रीका आईसीसी टूर्नामेंटों में दबाव के आगे घुटने टेकने वाले ‘चोकर्स’ का धब्बा मिटाने के इरादे से उतरेगा. भारतीय स्पिनर शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम की मददगार पिच पर अपना दबदबा बरकरार रखना चाहेंगे, जबकि दक्षिण अफ्रीका के आक्रमण का दारोमदार एबी डिविलियर्स और किंटोन डि काक पर होगा.

नंगे पैर से फुटबाल मैच खेलने के दौरान युवराज को लगी चोट ने धोनी एंड कंपनी को चिंतित कर दिया था, लेकिन अब उनकी ये टेंशन खत्‍म हो गई है. शुरुआती मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद युवराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में 43 गेंद में 60 रन बनाए थे.

धवन ने टी20 वर्ल्‍ड कप के तीन मैचों में 31 रन बनाए हैं. वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के खिलाफ वह बहुत खराब खेले. प्रैक्टिस सेशन में हालांकि वे सबसे पहले मैदान पर उतरते हैं, लेकिन मैच में चल नहीं पा रहे. अब धोनी को तय करना होगा कि रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत धवन करेंगे या रहाणे.

Advertisement

तेज गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार के जोड़ीदार का चयन भी चिंता का सबब है. भुवनेश्वर ने 12 ओवरों में 4.33 की औसत से रन दिए हैं लेकिन उनके नियमित जोड़ीदार मोहम्मद शमी काफी महंगे साबित हुए हैं. मोहित शर्मा ने पिछले मैच में प्रभावी प्रदर्शन किया. मोहित ने वाटसन को ऑफ कटर पर आउट किया. मोहित और भुवनेश्वर एक जैसी रफ्तार और विविधता से गेंदबाजी करते हैं जबकि शमी इनसे ज्‍यादा गति के गेंदबाज हैं. दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदें दुनिया के नंबर एक तेज गेंदबाज स्टेन पर टिकी होंगी, जिन्होंने चार मैचों में नौ विकेट लिए हैं. वहीं लेग स्पिनर इमरान ताहिर के लिए भी यह असल परीक्षा होगी. इमरान ने चार मैचों में सात से कम की इकोनॉमी दर से 11 विकेट लिए हैं.

भारतीयों को पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ताहिर को खेलने में दिक्कत नहीं हुई थी. मोर्नी मोर्कल के फिट होने पर ब्यूरान हेंडरिक्स और वेन परनेल में से एक को बाहर बैठना होगा. वहीं बल्लेबाजी एबी डिविलियर्स पर निर्भर होगी, जिनका साथ देने के लिए किंटोन डि काक हैं.

टीमें इस प्रकार हैं:
भारत:
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, स्टुअर्ट बिन्नी, अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा और वरुण आरोन

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, किंटोन डि काक, एबी डिविलियर्स, फरहान बेहार्डियेन, जेपी डुमिनी, डेविड मिलर, एल्बी मोर्कल, मोर्नी मोर्कल, डेल स्टेन, इमरान ताहिर, ब्यूरान हेंडरिक्स, वेन परनेल, लोंवाबो सोटसोबे, आरोन फागिंसो.

Advertisement
Advertisement