कप्तान मिताली राज की पारी और मध्यम गति की गेंदबाज सोनिया डाबिर की गेंदबाजी से भारत ने आईसीसी महिला विश्व टी20 चैंपियनशिप के प्लेआफ मैच में चिर प्रतिद्वन्द्वी पाकिस्तान को छह रनों से हराकर 2016 में होने वाले वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में अपनी जगह सुरक्षित कर ली है.
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 106 रन बनाये. मिताली ने 43 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 39 रन की पारी खेली जबकि स्मृति मंदाना ने 22 गेंदों पर 22 रन ठोंके जवाब में पाकिस्तानी टीम नौ विकेट पर 100 रन ही बना पायी. नाहिदा खान ने 26 और निदा दार ने 13 गेंदों पर नाबाद 24 रन बनाये. सोनिया डाबिर ने चार ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि श्रावंती नायडू और पूनम यादव को दो-दो विकेट मिले. पाकिस्तानी गेंदबाज सानिया खान ने 15 रन देकर तीन जबकि असमाविया इकबाल ने 16 रन देकर दो विकेट लिये.
पिछले दो मैचों में बांग्लादेश और वेस्टइंडीज को हराने वाली भारतीय महिला टीम की पाकिस्तान पर यह चौथी जीत है. पाकिस्तान अब सातवें स्थान के प्लेआफ मैच में श्रीलंका से भिड़ेगा.