scorecardresearch
 

महिला गोल्फ: अदिति ने जीता हीरो वुमंस इंडियन ओपन खिताब

रियो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली गोल्फ खिलाड़ी अदिती अशोक ने हीरो वुमंस इंडियन ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है.

Advertisement
X
अदिति अशोक
अदिति अशोक

रियो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली गोल्फ खिलाड़ी अदिती अशोक ने हीरो वुमंस इंडियन ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है. डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब में खेले गए इस टूर्नामेंट के तीसरे एवं अंतिम दिन रविवार को फाइनल मुकाबले में अदिती ने 72 का स्कोर किया.

 अदिती ने जीता खिताब
अदिती ने तीन दौर में कुल 213 के स्कोर के साथ खिताब पर कब्जा जमाया. अमेरिका की ब्रिटनी लिंसीकोम और स्पेन की बेलेन मोजो 214 के कुल स्कोर के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहीं. अदिती ने दूसरे और 10वें होल में बर्डी लगाई, जबकि सातवें, 13वें और 17वें होल में बोगी खेल बैंठी. मौजूदा विजेता डेनमार्क की इमिलि प्रेडेसेन 218 के कुल स्कोर के साथ नौंवे स्थान पर रही.

Advertisement
Advertisement