scorecardresearch
 

महिला गोल्फ: इंडियन ओपन के दूसरे दिन अदिती को बढ़त

रियो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली अदिती अशोक ने हीरो वुमंस इंडियन ओपन के दूसरे दिन शनिवार को टॉप स्थान हासिल कर लिया है. डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब में खेले जा रहे इस टूनामेंट के दूसरे दिन अदिती ने 3 अंडर 69 का स्कोर किया.

Advertisement
X
अदिति अशोक
अदिति अशोक

रियो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली अदिती अशोक ने हीरो वुमंस इंडियन ओपन के दूसरे दिन शनिवार को टॉप स्थान हासिल कर लिया है. डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब में खेले जा रहे इस टूनामेंट के दूसरे दिन अदिती ने 3 अंडर 69 का स्कोर किया. पहले दिन नौवें स्थान पर रहने वाली अदिती ने शनिवार को शानदार शुरुआत करते हुए दूसरे होल में बर्डी लगाई, लेकिन वह छठे होल में एक शॉट से चूक गई और फिर नौवें होल में गेंद को पानी में खेल बैठी जिसके कारण उनके हिस्से डबल बोगी आई.

अदिति ने पांच बर्डी लगाई
दूसरे हाफ में उन्होंने शानदार वापसी की और पांच बर्डी लगाईं. दूसरे दिन की समाप्ति के बाद उनका कुल स्कोर 141 है. स्पेन की बेलेन मोजो, मौजूदा विजेता इमिलि प्रेडेसेन और ऑस्ट्रिया की क्रिस्टियन वोल्फ दूसरे दिन संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहीं. दो दिन के बाद इन सभी का कुल स्कोर 143 है.

Advertisement

टॉप पर रहीं अदिति
बेलेने ने दूसरे दिन टू अंडर 70 का स्कोर किया. उन्होंने चौथे, 11वें, 17वें, होल में बर्डी लगाईं. 14वें होल में उन्होंने इकलौती बोगी लगाई. पहले दिन शीर्ष स्थान पर रहने वाली वोल्फ ने दूसरे दिन वन ओवर 73 का स्कोर किया.

Advertisement
Advertisement