भारतीय उपमहाद्वीव के बाहर की टीमों के खिलाफ टीम इंडिया का एक कारगर औजार होता है स्पिन. न्यूजीलैंड ने इसका खास ध्यान रखा और नतीजा यह है कि चार वनडे के बाद वह सीरीज में 3-0 की लीड ले चुके हैं. किवियों की रणनीति का खुलासा किया पिछले मैच में सेंचुरी जड़ने वाले रॉस टेलर ने. उनके मुताबिक हमारा फोकस था स्पिनर्स को ध्यान से खेलो और विकेट मत गंवाओ. इससे बाकी बॉलर्स प्रेशर में आ जाएंगे.
पिछले वनडे में न्यूजीलैंड की इनिंग के दौरान ऐसा ही हुआ. बीच के ओवरों में टेलर और केन विलियमसन ने स्पिनर्स को ध्यान से खेला और बाकी बॉलर्स की धुनाई की. पहले तीनों मैच में पहले बल्लेबाजी करने के बाद कल पहली बार न्यूजीलैंड ने चेज किया था.
टेलर ने कहा, हैमिल्टन में स्पिनरों को खेलना मुश्किल हो रहा था. रविंद्र जडेजा के पहले कुछ ओवरों में बल्ला गेंद को छू नहीं पा रहा था. उसने बहुत अच्छी गेंदबाजी की और उसे कुछ विकेट मिल जाते तो हमारी लय बिगड़ सकती थी. टेलर ने कहा कि मैंने भारत और न्यूजीलैंड में खेला है और यहां इतना टर्न नहीं होता कि आप फ्रंटफुट पर खेल सकते हों. अब हमारी रणनीति बैकफुट पर खेलने की है. उन्होंने कहा, केन स्पिन को बखूबी खेलते हैं और हमें पता था कि यदि स्पिनरों को खेल गए तो उनके पांचवें और छठे गेंदबाज पर दबाव बना सकते हैं और हमने यही किया.