भारतीय भारोत्तोलकों ने पांचवें युवा राष्ट्रमंडल खेलों के दूसरे दिन भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई जब दीपक लाठेर ने 62 किलोवर्ग में स्वर्ण पदक जीता. यह भारोत्तोलन में भारत का दूसरा स्वर्ण है. इससे पहले जामजंग डेरू ने 56 किलोवर्ग में पहला स्थान हासिल किया था.
15 वर्षीय दीपक ने कुल 258 किलो वजन उठाया जिसमें स्नैच में 120 किलो उठाकर राष्ट्रमंडल युवा खेलों में नया रिकार्ड भी कायम किया. इसके अलावा क्लीन और जर्क में 138 किलो वजन उठाया. भारत ने इन खेलों में आठ प्रतियोगिताओं के लिये 25 सदस्यीय दल भेजा है.
इनपुटः भाषा