scorecardresearch
 

कोरिया ओपन से हटीं सायना, ज्वाला

शीर्ष भारतीय बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल और ज्वाला गुट्टा कोरिया ओपन सुपरसीरीज में हिस्सा नहीं लेंगी. दुनिया की नंबर एक महिला खिलाड़ी सायना ने जहां छह लाख डॉलर इनामी राशि वाले टूर्नामेंट में पहले ही अपना नाम नहीं दिया था, वहीं ज्वाला ने अस्वस्थता के चलते अपना नाम वापस ले लिया.

Advertisement
X

शीर्ष भारतीय बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल और ज्वाला गुट्टा कोरिया ओपन सुपरसीरीज में हिस्सा नहीं लेंगी. दुनिया की नंबर एक महिला खिलाड़ी सायना ने जहां छह लाख डॉलर इनामी राशि वाले टूर्नामेंट में पहले ही अपना नाम नहीं दिया था, वहीं ज्वाला ने अस्वस्थता के चलते अपना नाम वापस ले लिया.

ज्वाला ने बुधवार को ट्वीट किया, 'वायरल बुखार और सर्दी-जुकाम ने जकड़ लिया है. बहुत खराब लग रहा है. कोरिया ओपन से भी हट रही हूं. उम्मीद है जल्द वापसी करूंगी.' बुधवार को ही इससे पहले ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता सायना ने 275,000 डॉलर इनामी राशि वाले जापान ओपन सुपरसीरीज के दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया. ज्वाला को हालांकि महिला युगल वर्ग में अश्विनी पोनप्पा के साथ जापान ओपन के पहले ही राउंड में हारकर बाहर होना पड़ा.

Advertisement
Advertisement