scorecardresearch
 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के नियमों का वॉर्न ने किया उल्लंघन

मालरेन सैमुअल्स से भिड़ने के कारण एक मैच का प्रतिबंध झेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई महान स्पिनर शेन वॉर्न ने पर्थ में वाका मैदान पर खेले गये बिग बैश सेमीफाइनल के दौरान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आचार संहिता का उल्लघंन किया.

Advertisement
X

मालरेन सैमुअल्स से भिड़ने के कारण एक मैच का प्रतिबंध झेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई महान स्पिनर शेन वॉर्न ने पर्थ में वाका मैदान पर खेले गये बिग बैश सेमीफाइनल के दौरान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आचार संहिता का उल्लघंन किया.

सीए के बयान के अनुसार वॉर्न ने कथित रूप से पांचवें नियम का उल्लघंन होता है जो क्रिकेट के नियमों और खेल भावना से संबंधित है. मेलबर्न स्टार्स के कप्तान वॉर्न को टीम शीट में कप्तान के रूप में नहीं दिखाया गया था और जेम्स फाकनर ने उनकी जगह ली थी और वह बीती रात सेमीफाइनल मैच में पर्थ स्क्रोचर्स के कप्तान के साथ टॉस के लिये गये थे.

पांच दिसंबर को बिश बैश लीग टीमों को सीए ने नोटिस भेजा था. इसमें ‘ओवर गति’ के शीषर्क के अंतर्गत लिखा गया था, ‘अगर टीम का अधिकारिक कप्तान चुना जाता है लेकिन उसे कप्तान नहीं बनाया जाता तो इसे क्रिकेट भावना के खिलाफ माना जायेगा जिससे आचार संहिता के उल्लघंन का सामना करना पड़ सकता है.’

Advertisement
Advertisement