scorecardresearch
 

ट्विटर पर 31 लाख के पार हुई कोहली के फॉलोअर्स की संख्‍या

आईपीएल के मौजूदा सत्र में भले ही विराट कोहली का बल्ला रन नहीं उगल रहा हो लेकिन सोशल नेटवर्किंग साइट पर उनकी लोकप्रियता में लगातार इजाफा हो रहा है.

Advertisement
X
विराट कोहली
विराट कोहली

आईपीएल के मौजूदा सत्र में भले ही विराट कोहली का बल्ला रन नहीं उगल रहा हो लेकिन सोशल नेटवर्किंग साइट पर उनकी लोकप्रियता में लगातार इजाफा हो रहा है.

ट्विटर पर कोहली के फॉलोअर्स की संख्या 31 लाख के पार पहुंच चुकी है, जबकि पिछले महीने फेसबुक पर उनके प्रशंसकों का आंकड़ा एक करोड़ के पार पहुंच गया था. मैदान पर हालांकि रायल चैलेंजर्स बैंगलोर का यह कप्तान नाकाम रहा है और नौ पारियों में 18 की औसत से केवल 144 रन बना पाया है.

विज्ञापन कंपनी ओगिल्वी का दावा है कि आईपीएल के तीसरे हफ्ते में कोहली ट्विटर पर सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी हैं. डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियन्स की टीम भी उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रही है, लेकिन इसके बावजूद वह पिछले हफ्ते सोशल नेटवर्किंग साइट पर सबसे अधिक तलाशी गई टीम रही.

Advertisement
Advertisement