scorecardresearch
 

अखबार ने छापी नीरज चोपड़ा संग नजदीकियों की खबर, विनेश ने लताड़ा

नीरज चोपड़ा और अपने बारे में छपी इस खबर को पढ़ने के बाद विनेश फोगाट ने ट्विटर अपना रोष व्यक्त किया.

Advertisement
X
विनेश फोगाट (फाइल फोटो)
विनेश फोगाट (फाइल फोटो)

जकार्ता में चल रहे एशियन गेम्स में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने गोल्ड मेडल जीत इतिहास रच दिया है. पूरा देश उनकी इस कामयाबी पर गर्व कर रहा है. लेकिन विनेश फोगाट के बारे में छपी एक खबर को लेकर उनका गुस्सा फूटा है.

दरअसल, एक हिंदी अखबार ने विनेश फोगाट और भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के बीच नजदीकियों को लेकर एक खबर छापी. इसी को लेकर विनेश फोगाट का गुस्सा फूटा है.

विनेश ने ट्वीट कर लिखा कि एक खिलाड़ी का दूसरे खिलाड़ी के सपोर्ट में आने के गेस्चर को इस प्रकार गलत तरीके से हाइलाइट होने पर दुख होता है. मैं, नीरज चोपड़ा और सभी भारतीय हमेशा एक दूसरे के साथ खड़े रहते हैं.

बता दें कि विनेश फोगाट के मैच के दौरान नीरज चोपड़ा दर्शकदीर्घा में मौजूद थे. जिसके बाद अखबार ने दोनों की दोस्ती और नजदीकियों की अटकलों को लेकर खबर छापी थी.

Advertisement

आपको बता दें कि विनेश फोगाट ने 18वें एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा है. ऐसा कारनामा करने वाली वो भारत की पहली महिला पहलवान बनीं हैं. इससे पहले उन्होंने 2014 इंचियोन एशियन गेम्स में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था. लेकिन इस बार न सिर्फ उन्होनें अपने पदक का रंग बदला, बल्कि दुनिया को अपने होने का एहसास भी कराया.

Advertisement
Advertisement