scorecardresearch
 

जोकोविच, अजारेंका ने इंडियन वेल्स में आसानी से खिताब जीते

सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने मिलोस राओनिच को 6-2, 6-0 पर आसान जीत से रिकॉर्ड पांचवीं बार बीएनपी परीबस टेनिस ओपन अपने नाम किया.

Advertisement
X
नोवाक जोकोविक
नोवाक जोकोविक

सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने मिलोस राओनिच को 6-2, 6-0 पर आसान जीत से रिकॉर्ड पांचवीं बार बीएनपी परीबस टेनिस ओपन अपने नाम किया.

यह जोकोविच का लगातार तीसरा खिताब है, उन्होंने इस साल के अपने रिकॉर्ड में सुधार कर इसे 22-1 कर लिया. उन्होंने एक घंटे 17 मिनट तक चले मुकाबले में राओनिच को पस्त किया. इससे पहले जोकोविच 2008 और 2011 में यह खिताब जीते चुके हैं. यह जोकोविक का 27वां मास्टर्स 1000 खिताब है.

महिलाओं का फाइनल भी एक तरफा मुकाबला रहा. 2012 में खिताब जीतने वाली विक्टोरिया अजारेंका ने सेरेना विलियम्स को 6-4, 6-4 से मात दी. इससे अजारेंका ने अगस्त 2014 के बाद पहली बार विश्व की शीर्ष 10 महिला खिलाड़ियों में वापसी की.

इससे पहले 2012 में एजारेंका ने यह खिताब जीता था. एजारेंका एकमात्र ऐसी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने सेरेना को चार बार फाइनल में हराया है. सेरेना ने इससे पहले एजारेंका के खिताब 20 मैच खेले थे, जिनमें से 17 बार वह विजयी रही थीं.

Advertisement
Advertisement