पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने कैंडिडेट्स शतरंज प्रतियोगिता में बुल्गारिया के वेसेलिन तोपालोव के साथ ड्रॉ खेला और इस प्रतियोगियता के आठवें चरण की समाप्ति के बाद संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर बने हुए हैं.
आनंद तोपालोव के साथ इस गेम में हमेशा नियंत्रण की स्थिति में रहे, हालांकि शुरुआत में लग रहा था वह थोड़े असहज हैं और खतरे की स्थिति हो सकती है. बाद में नतीजा ड्रॉ रहा.
एक दूसरे मुकाबले में रूसी खिलाड़ी पीटर स्विडलर तथा हमवतन सर्गई काराजाकिन के बीच का मुकाबला भी ड्रॉ पर छूटा.
इनपुटः भाषा