अमेरिकी विलियम्स बहनों के बीच ऑस्ट्रेलियन ओपन का फाइनल शनिवार को खेला जाएगा. सेरेना और वीनस नौवीं बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में आमने-सामने होंगी. मेलबर्न पार्क में 35 वर्षीय सेरेना ने गैरवरीय क्रोशिआई खिलाड़ी मिरजाना एल. बैरोनी को सीधे सेटों में 6-2, 6-1 से मात दी.
रिकॉर्ड 23वें सिंगल्स ग्रैंड स्लैम खिताब से एक कदम दूर सेरेना
ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीतने पर सेरेना न सिर्फ फिर से वर्ल्ड वन पर काबिज हो जाएंगी, बल्कि 23वीं बार ओपन एरा के सिंगल्स ग्रैंड स्लैम जीतने का कीर्तिमान भी रच डालेंगी. उधर, 13वीं सीड 36 वर्षीय वीनस विलियम्स ने हमवतन कोको वांडेवे 6-7(3), 6-2, 6-3 से हराया. 2009 के बाद वह पहली बार किसी मेजर के फाइनल में पहुंची हैं.