scorecardresearch
 

वरुण मदान ने जीती पहली अक्षय गोहाद सिक्स रेड स्नूकर चैम्पियनशिप

दिल्ली के वरुण मदान ने पुणे में चल रही पहली अक्षय गोहाद सिक्स रेड स्नूकर चैम्पियनशिप के फाइनल मैच में केतन चावला को 5-1 से हराकर खिताब जीत लिया है.

Advertisement
X
वरुण मदान (फाइल फोटो)
वरुण मदान (फाइल फोटो)

दिल्ली के वरुण मदान ने पुणे में चल रही पहली अक्षय गोहाद सिक्स रेड स्नूकर चैम्पियनशिप के फाइनल मैच में भोपाल के केतन चावला को 5-1 से हराकर खिताब जीत लिया है.शीर्ष वरीयता प्राप्त मदान ने चावला को 90 मिनट तक चले मैच में हराकर यह टूर्नामेंट जीत लिया.
इससे पहले सेमीफाइनल में मदान ने रेलवे के रावत को 5-2 से जबकि चावला ने मुंबई के राहुल सचदेव को 5-3 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई थी. इस टूर्नामेंट का आयोजन पीवाईसी हिंदू जिमखाना तथा डेक्कन जिमखाना ने संयुक्त रूप से किया था

इनपुट: भाषा से

 

Advertisement
Advertisement