भारत इस वर्ष 14 से 18 अक्टूबर के बीच तीन लाख पाउंड इनामी राशि वाले विश्व रैंकिंग स्नूकर टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा. टूर्नामेंट में विश्व के शीर्ष 64 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, तथा भारत की तरफ से छह खिलाड़ी चुनौती पेश करेंगे.
यह जानकारी भारतीय बिलियर्ड्स एवं स्नूकर महासंघ (बीएसएफआई) द्वारा बुधवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति से मिली. टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले कुल 128 टीमों में से क्वालीफाई करने वाली टीम इंग्लैंड में होने वाले टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकेंगे.
विश्व पेशेवर बिलियर्ड्स एवं स्नूकर संघ के अध्यक्ष जैसन फर्गुसन ने कहा, 'भारत में स्नूकर को लोकप्रिय बनाने के लिए बीएसएफआई द्वारा किए गए प्रयास का हिस्सा बनकर हम बहुत खुश हैं.'