रविवार को दिल्ली में मवाना शुगर इंडियन ओपन मैराथन हुई. मैराथन सुबह 11.30 बजे तक चली.
राजपथ से शुरू हुई मैराथन इंडिया गेट, संसद मार्ग, रफी मार्ग, सुनहरी मस्जिद से होते हुए संसद मार्ग तक गई. यहां से मौलाना आज़ाद रोड क्रासिंग से राजेन्द्र प्रसाद रोड, टालस्टाय मार्ग से राजीव चौक तक गई. मैराथन में हजारों लोगों ने शिरकत की.