सात बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन वीनस विलियम्स ने अमेरिकी ओपन वुमंस सिंगल्स सेमीफाइनल में जगह बना ली. इसके साथ ही 1981 के बाद पहली बार अंतिम चार में सभी खिलाड़ी अमेरिकी हैं. वीनस की नजरें तीसरे अमेरिकी ओपन खिताब पर हैं, जो 2000 और 2001 में जीत चुकी हैं.
वीनस का सामना स्लोएन स्टीफेंस से होंगी, जबकि 20वीं वरीयता प्राप्त कोको वांडेवेगे का मुकाबला 15वीं वरीयता प्राप्त मेडिसन कीज से होगा. कीज ने एस्तोनिया की क्वालिफायर केइया कानेपी को 6-3, 6-3 से हराने के बाद कहा, 'यह अद्भुत है. यह बहुत खास पल होगा. मुझे खुशी है कि इसमें मैं भी शामिल हूं .'
अमेरिकी ओपन महिला फाइनल में 2002 में आखिरी बार दो अमेरिकी खिलाड़ी आमने-सामने थीं, जिसमें सेरेना ने वीनस को हराया था. इस साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन और विंबलडन उपविजेता रहीं 37 साल की वीनस 1994 में मार्टिना नवरातिलोवा के बाद किसी ग्रैड स्लैम सेमीफाइनल में पहुंचीं सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. अन्य मुकाबलो में वांडेवेगे ने दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी चेक गणराज्य की केरोलिना प्लिसकोवा को 7- 6, 6- 3 से हराया.
When Venus Williams said, "You got to have skill & desire. And my sister motivates me, and my family" it just wraps the 20 yrs seeing her. pic.twitter.com/799XRiS1FR
— Andrew Jerell Jones (@sluggahjells) September 3, 2017