scorecardresearch
 

यूएस ओपन में सेरेना की 6-0, 6-0 से धमाकेदार जीत, सेमीफाइनल में पहुंची

अमेरिकी ओपन की मौजूदा महिला चैंपियन सेरेना विलियम्स ने पूरी तरह से एकतरफा मुकाबले में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी और 16 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन सेरेना 18वीं वरीयता प्राप्त स्पेन की कार्ला सुआरेज नवारो को उसके 25वें जन्मदिन पर केवल 52 मिनट में 6-0, 6-0 से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही उन्होंने सेमीफाइनल में चीन की पांचवीं वरीयता प्राप्त ली ना के साथ रोचक मुकाबले की नींव रखी.

Advertisement
X
सेरेना विलियम्स
सेरेना विलियम्स

अमेरिकी ओपन की मौजूदा महिला चैंपियन सेरेना विलियम्स ने पूरी तरह से एकतरफा मुकाबले में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी और 16 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन सेरेना 18वीं वरीयता प्राप्त स्पेन की कार्ला सुआरेज नवारो को उसके 25वें जन्मदिन पर केवल 52 मिनट में 6-0, 6-0 से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही उन्होंने सेमीफाइनल में चीन की पांचवीं वरीयता प्राप्त ली ना के साथ रोचक मुकाबले की नींव रखी.

सेरेना ने जीत के बाद कहा, ‘मैं सेमीफाइनल में पहुंचकर बहुत खुश हूं. यह वास्तव में शानदार है.’ इसके विपरीत 2011 की फ्रेंच ओपन चैंपियन चीनी खिलाड़ी ली ना को तीन सेट तक जूझना पड़ा. उन्होंने कुछ विषम पलों से गुजरने के बाद रूस की 24वीं वरीय इकटेरिना मकरोवा को 6-4, 6-7, 6-2 से हराया. मौजूदा फ्रेंच ओपन चैंपियन सेरेना का ली ना के खिलाफ रिकार्ड 8-1 है लेकिन इन दोनों के बीच यूएस ओपन से पहले सिनसिनाटी में हुए मैच में चीनी खिलाड़ी ने 7-5, 7-5 से जीत जीत दर्ज की.

सेरेना ने कहा, ‘वह अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फार्म में है. यह बेहद कड़ा मैच होगा.’ अब तक पांच मैचों में केवल 13 गेम गंवाने वाली सेरेना ने यूएस ओपन के इतिहास में क्वार्टर फाइनल में सबसे अच्छी जीत की बराबरी की. मार्टिना नवरातिलोवा ने 1989 में बुल्गारिया की मनुएला मलीवा को 6-0, 6-0 से हराया था.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘वह अच्छी खिलाड़ी है लेकिन यहां परिस्थितियां काफी मुश्किल थी. निश्चित तौर पर आज उसने अच्छी टेनिस नहीं खेली. मैं यहां काफी समय से खेल रही हूं और इसलिए परिस्थितियों से अच्छी तरह से वाकिफ हूं.’ इस बीच दो बार की आस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन और दूसरी वरीयता प्राप्त विक्टोरिया अजारेंका क्वार्टर फाइनल में पहुंच गयी हैं. बेलारूस की इस खिलाड़ी ने सर्बिया की 13वीं वरीय अन्ना इवानोविच को 4-6, 6-3, 6-4 से हराया.

बारिश के कारण यह मैच पिछले दिन पूरा नहीं हो पाया था. अजारेंका का अगला मुकाबला 48वीं रैंकिंग की डेनियला हांतुचोवा से होगा. यदि हांतुचोवा यह मैच जीत जाती हैं तो वह इस बार अंतिम चार में पहुंचने वाली 30 साल से अधिक उम्र की तीसरी खिलाड़ी होंगी. इससे पहले विंबलडन में 1994 में ऐसा हुआ था.

Advertisement
Advertisement