विश्व की तीसरी वरीयता प्राप्त अमेरिका की अनुभवी खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने रूस की मारिया शारापोवा को हराकर महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) टूर चैंपियनशिप का एकल खिताब जीत लिया है.
सेरेना यहां तीसरी बार चैंपियन बनी हैं. कुल 4,900,000 डॉलर इनामी राशि वाली इस चैंपियनशिप में रविवार को खेले गए महिलाओं की एकल स्पर्धा के फाइनल में सेरेना ने विश्व की दूसरी वरीयता प्राप्त शारापोवा को 6-4, 6-3 से पराजित किया. सेरेना ने इस दौरान 11 एस और 40 विनर्स लगाए.
31 वर्षीया सेरेना ने सत्र का समापन खिताबी जीत से किया है. उन्होंने इस वर्ष विंबलडन, अमेरिकी ओपन ग्रैंड स्लैम और लंदन ओलंपिक में एकल और युगल स्पर्धा में दो स्वर्ण पदक जीते.
सेरेना का शारापोवा के खिलाफ जीत-हार का रिकॉर्ड अब 10-2 हो गया है जिनमें वर्ष 2004 के डब्ल्यूटीए चैंपियनशिप का फाइनल भी शामिल है.
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष को सेरेना रैंकिंग में तीसरे नंबर पर रहते हुए अलविदा कहेंगी जबकि शारापोवा वर्ष का समापन नंबर दो पर रहते हुए करेंगी. बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका शीर्ष पर रहेंगी.
उधर, युगल स्पर्धा का खिताब रूस की मारिया किरिलेंको और नादिया पेत्रोवा की जोड़ी ने जीता.
रूसी जोड़ी ने फाइनल मुकाबले में चेक गणराज्य की आंद्रिया हलावाकोवा और लूसी हेराडका की जोड़ी को 6-1, 6-4 से पराजित किया.