scorecardresearch
 

US ओपन : रूसी स्टार मारिया शारापोवा ने तीसरे दौर में जगह बनाई

शारापोवा ने महिला सिंगल्स वर्ग के दूसरे दौर में हंगरी टीमिया बाबोस को मात दी.

Advertisement
X
शारापोवा
शारापोवा

रूस की दिग्गज खिलाड़ी मारिया शारापोवा टेनिस जगत में प्रतिबंध से अपनी खोई पहचान फिर से हासिल करने की कोशिश कर रही हैं. इसी प्रयास के तहत उन्होंने साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है.शारापोवा ने महिला सिंगल्स वर्ग के दूसरे दौर में हंगरी टीमिया बाबोस को मात दी.

वाइल्ड कार्ड से टूर्नामेंट में प्रवेश हासिल करने वाली शारापोवा ने बाबोस को 6-7 (4-7), 6-4, 6-1 से मात दी. शारापोवा ने इससे पहले दूसरी विश्व वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप को पहले दौर में मात देकर उलटफेर किया था. अपनी जीत के बाद शारापोवा ने कहा, 'मैं जानती थी कि मुझे इस दौर में जीत हासिल करनी है और मैंने की. मुझे मेरे प्रशंसकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और यह सबसे खास बात है.'

Advertisement

उधर, अमेरिकी दिग्गज वीनस विलियम्स ने भी तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है. 37 साल की वीनस ने फ्रांस की ओसियाने डोडिन को मात दी. महिला एकल के दूसरे दौर में वीनस ने डोडिन को सीधे सेटों में 7-5, 6-4 से हराया.इसके अलावा, विंबलडन चैंपियन गार्बाइन मुगुरुजा ने भी अगले दौर में प्रवेश कर लिया है. स्पेन की 23 साल की मुगुरुजा ने चीन की यिंग यिंग डुआन को सीधे सेटों में 6-4, 6-0 से मात दी. लेकिन डेनमार्क की स्टार कैरोलिना वोज्नियाकी को उलटफेर का शिकार होना पड़ा. उन्हें रूस की इकैटरिना माकारोवा ने 6-2, 6-7 (5-7), 6-1 से हराया.

 

Advertisement
Advertisement