scorecardresearch
 

यूएस ओपन में दिखेगा मारिया शारापोवा का जलवा

रूस की स्टार टेनिस खिलाडी मारिया शारापोवा को साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट अमेरिकी ओपन में वाइल्ड कार्ड प्रवेश की अनुमति मिल गई है. प्रतिबंध के 18 माह बाद शारापोवा पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में खेलेंगी. अमेरिका टेनिस संघ (यूएसटीए) ने इसकी जानकारी दी.

Advertisement
X
मारिया शारापोवा
मारिया शारापोवा

रूस की स्टार टेनिस खिलाडी मारिया शारापोवा को साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट अमेरिकी ओपन में वाइल्ड कार्ड प्रवेश की अनुमति मिल गई है. प्रतिबंध के 18 माह बाद शारापोवा पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में खेलेंगी. अमेरिका टेनिस संघ (यूएसटीए) ने इसकी जानकारी दी.

यूएस ओपन में खेलेंगी शारापोवा

यूएसटी ए ने अपने बयान में कहा, "शारापोवा ने इससे पहले 10 बार अमेरिकी ओपन के मुख्य ड्रॉ में शामिल होते हुए टूर्नामेंट खेला. पिछले साल वह अंतिम-16 में कैरोलिना वोजनियाकी से हार गईं थीं.' पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ओपन में सेरेना विलियम्स से मिली हार के बाद 30 वर्षीया शारापोवा को ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट की तैयारियों का अवसर नहीं मिला. वो इस समय विश्व रैंकिंग में 148वें स्थान पर हैं.

28 अगस्त से शुरू होगा यूएस ओपन

पांच बार की ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विजेता शारापोवा को डोपिंग मामले में 15 माह के लिए टेनिस जगत से प्रतिबंधित कर दिया गया था. इस साल फ्रेंच ओपन में उन्हें वाइल्ड कार्ड से प्रवेश की अनुमति नहीं मिली और चोटिल होने के कारण वह विंबलडन ओपन के क्वालीफाइंग राउंड से बाहर हो गई थीं. अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट का आगाज 28 अगस्त से हो रहा है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement