scorecardresearch
 

सोची ओलंपिक: टॉयलेट में बंद हुआ अमेरिका एथलीट, दरवाजा तोड़कर बाहर निकला

रूस के सोची में चल रहे विंटर ओलंपिक खेलों में एक अमेरिकी एथलीट के सामने उस वक्‍त काफी अजीब स्थिति पैदा हो गई जब वह टॉयलेट में बंद हो गया. हालांकि कड़ी मशक्‍कत के बाद एथलीट को टॉयलेट का दरवाजा तोड़कर बाहर आना पड़ा.

Advertisement
X

रूस के सोची में चल रहे विंटर ओलंपिक खेलों में एक अमेरिकी एथलीट के सामने उस वक्‍त काफी अजीब स्थिति पैदा हो गई जब वह टॉयलेट में बंद हो गया. हालांकि कड़ी मशक्‍कत के बाद एथलीट को टॉयलेट का दरवाजा तोड़कर बाहर आना पड़ा.

ओलंपिक विलेज में यह घटना पूर्व एनएफएल प्‍लेयर जॉनी क्विन के साथ हुई. क्विन ने अपने ट्विटर एकाउंट के जरिये यह जानकारी दुनिया को दी. क्विन के मुताबिक वो बाथरूम में नहाने गए थे कि उसका दरवाजा जाम हो गया. उनके पास फोन भी नहीं था कि वो किसी को कॉल कर यह जानकारी दें. आखिरकार क्विन ने अपनी ताकत का इस्‍तेमाल किया और दरवाजा तोड़कर बाहर आए. हालांकि, इस दौरान उन्‍हें हल्‍की खरोंच भी आई.

छह फुट दो इंच के 220 पौंड वजनी क्विन ने कहा कि बॉब्‍सलेडर की ट्रेनिंग काम आई और वो दरवाजा तोड़ने में कामयाब रहे. क्विन ने ओलंपिक विलेज की तारीफ करते हुए कहा कि रूस के अधिकारियों ने बेहतरीन आयोजन स्‍थल बनाए हैं. उन्‍होंने कहा, 'शुक्र है कि बाथरूम का दरवाजा ज्‍यादा मजबूत नहीं था.

Advertisement

इससे पहले ओलंपिक विलेज के टॉयलेट चर्चा में रहे. इस बार के विंटर ओलंपिक खेलों का उद्घाटन शुक्रवार को हुआ जो 23 फरवरी तक चलेंगे.

Advertisement
Advertisement