scorecardresearch
 

कोलकाता टेस्टः सचिन तेंदुलकर को ग्रैंड विदाई देने की तैयारी, टिकटों पर होगी सचिन की फोटो

भारत में क्रिकेट में दिवानगी की जब बात होती है तो कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम का जिक्र जरूर होता है. इसी मैदान पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 199वां टेस्ट मैच खेलेंगे. इस मैच के टिकटों पर आपको तेंदुलकर की फोटो देखने को मिल सकती है.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

भारत में क्रिकेट में दिवानगी की जब बात होती है तो कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम का जिक्र जरूर होता है. इसी मैदान पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 199वां टेस्ट मैच खेलेंगे. इस मैच के टिकटों पर आपको तेंदुलकर की फोटो देखने को मिल सकती है. क्रिकेट के 'भगवान' सचिन इस मैदान पर आखिरी बार खेलने उतरेंगे, ऐसे में उनकी विदाई की ग्रैंड तैयारी भी की जा रही है.

सचिन के बल्लों के डॉक्टर की विश, आखिरी टेस्ट में लारा का रेकॉर्ड तोड़ें तेंदुलकर

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 6-10 नवंबर को ईडन गार्डन पर खेला जाना है. ये तेंदुलकर के इंटरनेशनल करियर का सेकेंड लास्ट मैच होगा. क्रिकेट असोसिएशन ऑफ बंगाल (कैब) सचिन की विदाई में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है.

तेंदुलकर के लिए होंगे कुछ 'सरप्राइज'
कैब ने तेंदुलकर के लिए कई सरप्राइज प्लान कर रखे हैं. इनमें से कुछ ऑन द फील्ड होंगे तो वहीं कुछ ऑफ द फील्ड. कैब अधिकारियों ने दावा किया है कि ईडन गार्डन की पिच भी तेंदुलकर के लिए ही तैयार की जा रही है. ऐसा नहीं है कि तेंदुलकर को रन बनाने के लिए पिच से मदद की जरूरत है लेकिन क्यूरेटर प्रबीर मुखर्जी मास्टर ब्लास्टर के बहुत बड़े फैन हैं. उन्होंने कहा है कि यह उनकी तरफ से तेंदुलकर को ट्रिब्यूट होगा. उन्होंने वादा किया है कि वो अच्छा विकेट बनाएंगे जिस पर रन बनाना आसान होगा.

Advertisement

भगवान के बेटे हैं सचिन, उनके लिए कुछ भी नामुमकिन नहीं: वीवीएस लक्ष्‍मण

मुखर्जी ने कहा, '198 टेस्ट मैच खेल चुके तेंदुलकर के लिए विकेट कैसा होगा ये ज्यादा मायने नहीं रखता. लेकिन क्रिकेट एक अच्छे विकेट पर खेला जाना चाहिए. हम सचिन के लिए बेस्ट विकेट बनाएंगे, जिससे वो यहां खेलने का भरपूर लुत्फ उठा सकें.'

PHOTO: क्रिकेट की दुनिया में सचिन के दो दशक

मुखर्जी ने बताया कि सचिन की कप्तानी में टीम इंडिया इस मैदान पर पहले भी खेल चुकी है, तब भी सचिन ने अपनी तरफ से विकेट के लिए कोई मांग नहीं रखी थी.

अमिताभ और शाहरुख भी पहुंचेंगे मैच देखने!
सचिन के लिए सरप्राइज का सिलसिला बस मैदान तक सीमित नहीं रहेगा. कैब अधिकारियों ने बताया कि इस मैच को देखने के लिए कई दिग्गज हस्तियों को न्योता दिया जाएगा. इस लिस्ट में बिग बी अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान जैसे बड़े नाम शुमार हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी इस मैच को देखने पहुंच सकती हैं. कैब के ज्वाइंट सेक्रेटरी सुबीर गांगुली, 'कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के यहां मौजूद होने की संभावना है. ये इत्तेफाक ही है कि मैच भी उसी दौरान खेला जाएगा.'

Advertisement

मैच के टिकट पर होगी सचिन की फोटो!
कैब तेंदुलकर के 199वें टेस्ट मैच के मौके पर पर छापे जाने वाले टिकटों पर मास्टर ब्लास्टर की फोटो लगाने के लिए बीसीसीआई से अनुमति मांगेगा. कैब के कोषाध्यक्ष बिश्वरूप डे ने कहा, ‘अमूमन मैच टिकट पर किसी खास खिलाड़ी का फोटोग्राफ छापने का प्रचलन नहीं है, लेकिन यह विशेष और भावनात्मक क्षण है. इसलिए हम बीसीसीआई से अनुमति मांगेगे क्या हम ईडन गार्डन पर तेंदुलकर के किसी एक्शन फोटोग्राफ का इस्तेमाल कर सकते हैं. कैब ने कहा कि कोलकाता के बड़े कलाकारों से संपर्क किया जाएगा, जो तेंदुलकर का स्केच बनाएंगे. इस स्केच को ही टिकट पर जगह मिलेगी. एक बार अनुमति मिलने के बाद हम प्रिंट का ऑर्डर दे देंगे.’ उन्होंने कहा, ‘जो भी इस टिकट को रखेगा यह उसके लिए खास होगा. इससे आपको यह अहसास होगा कि उस दिन मैं वहां था. हम मैच शुरू होने के समय को लेकर भी पुष्टि का इंतजार कर रहे हैं कि यह सुबह सवा नौ बजे शुरू होगा या साढ़े नौ बजे क्योंकि पूर्वी भारत में सूर्यास्त जल्दी हो जाता है. एक बार प्रसारक इसकी पुष्टि कर देगा तो हम टिकटों की बिक्री शुरू कर देंगे.’

लारा भी देखेंगे सचिन का 199वां टेस्ट!
तेंदुलकर को सम्मानित करने के मसले पर गांगुली ने कहा, ‘सचिन को सम्मानित करने के बारे में आखिरी फैसला (कैब अध्यक्ष जगमोहन) डालमिया करेंगे. हम अगले सप्ताह तक किसी ठोस नतीजे पर पहुंच जाएंगे.’ कैब महान ब्रायन लारा को भी इस मैच को देखने के लिए आमंत्रित करने की योजना बना रहा है.

Advertisement

मुंबई में होगा सचिन का 200वां टेस्ट
ईडन गार्डन पर खेलने के बाद मास्टर ब्लास्टर अपने होम ग्राउंड पर करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेलेंगे. सचिन 200वें टेस्ट के बाद संन्यास का एलान कर चुके हैं. उन्होंने खुद मांग की थी कि उनका आखिरी टेस्ट मैच वानखेड़े स्टेडियम पर हो.

Advertisement
Advertisement