सचिन तेंदुलकर ने हरियाणा के लाहली में चल रहे रणजी मैच में मंगलवार को पचासा लगाया. वे अच्छे टच में नजर आए और अपने पचास रनों के दौरान उन्होंने बेहतरीन चार चौके लगाए.
सचिन तेंदुलकर के लिए यह फार्म इसलिए महत्वपूर्ण हो जाती है, क्योंकि वे जल्द ही अपनी अंतिम टेस्ट मैच सीरीज खेलने जा रहे हैं. इसके अलावा लाहली का रणजी मैच भी उनका अंतिम रणजी होगा.
हरियाणा और मुंबई के बीच खेले जा रहे रणजी मैच की पहली पारी में सचिन तेंदुलकर केवल 10 ही गेंद खेल पाए और महज पांच रन बनाकर आउट हो गए. हरियाणा के गेंदबाज मोहित शर्मा ने सचिन के डिफेंस में सेंध लगाते हुए उन्हें बोल्ड आउट किया था.
लाहली रणजी के चौथे दिन दूसरी पारी में सचिन तेंदुलकर जब मैदान पर उतरे तो दर्शकों ने जबरदस्त उत्साह से उनका स्वागत किया. हरियाणा में बेशक वे हरियाणा के खिलाफ खेल रहे थे, लेकिन हरियाणा के लोग नहीं चाहते थे कि वे आउट हों. सभी की तमन्ना थी कि वे शतक तो करें.
तीसरे दिन के स्टंप्स होने के बाद स्कोर इस तरह है-
हरियाणा पहली पारी 134, दूसरी पारी 241
मुंबई पहली पारी 136, दूसरी पारी 201/6 (75 ओवर)
मुंबई को जीत के लिए 39 रन और चाहिए, चार विकेट हाथ में. सचिन तेंदुलकर 122 गेंद खेलकर 55 रन पर नाबाद हैं.