क्रिकेट की दुनिया के भगवान कहे जाने वाले महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की शान में आज दुनिया भर के दस कप्तान अपनी राय रखेंगे. क्रिकेट इतिहास में सचिन के योगदान पर चर्चा करेंगे तो वहीं सचिन बिना भारतीय क्रिकेट पर भी बात करेंगे.
क्रिकेटरों का ये महामंच तैयार कर रहा है इंडिया टुडे ग्रुप. मंगलवार को मुंबई के होटल ट्राइडेंट में होने वाले इंडिया टुडे ग्रुप के इस कॉन्क्लेव में एक तरफ खेल जगत की दुनिया भर की नामी गिरामी हस्तियां होंगी तो वहीं ग्लैमर की दुनिया के सितारे भी मौजूद होंगे.
इंडिया टुडे ग्रुप ने अपने इस खास कॉन्क्लेव का नाम रखा है- 'सलाम सचिन, द ग्रेट क्रिकेटर'. इस कॉन्क्लेव में देश और दुनिया के दस पूर्व कप्तान शिरकत कर रहे हैं. इन कप्तानों में शामिल हैं- भारतीय टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, मुहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली, गौतम गंभीर, और सुरेश रैना. वेस्ट इंडीज की टीम के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा, पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रमीज राजा और वकार यूनुस.
वकार यूनुस यहां वो अनुभव बांटेंगे, जब उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पहली गेंद डाली थी. सचिन दूसरे खेलों और खिलाड़ियों के लिए कैसे आदर्श बन गए, इस पर चर्चा करेंगे भारतीय टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा, रेसलिंग किंग सुशील कुमार और मुक्केबाज विजेंदर सिंह .
कॉन्क्लेव में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की निजी जिंदगी के तमाम रहस्यों से पर्दा उठाएंगे उनके बड़े भाई अजीत तेंदुलकर. बीसीसीआई उपाध्यक्ष और केंद्र सरकार में मंत्री राजीव शुक्ला सचिन की कई दिलचस्प कहानियां और संस्मरण सुनाएंगे.
कॉन्क्लेव में फिल्मी दुनिया के सितारे अभिषेक बच्चन भी शिरकत करेंगे, वहीं एडिडास ग्रुप के तुषार गोकुलदास, डब्लूएसडी के विनोद नायडू, सेवेन थ्री रॉकर्स के जतिन अहलूवालिया, लावा मोबाइल के सुनील भल्ला और जेपी ग्रुप के मनोज गौर सचिन तेंदुलकर के ब्रांड वैल्यू पर चर्चा करेंगे.
इंडिया टुडे ग्रुप सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक और दूसरे अन्य महत्वपूर्ण मसलों पर कॉन्क्लेव आयोजित करता रहा है. सचिन तेंदुलकर पर इंडिया टुडे ग्रुप का ये आयोजन 'सलाम सचिन' बेहद खास है. इस कॉन्क्लेव में दुनिया भर के महान क्रिकेटर सचिन के साथ अपने अनुभव बांटेंगे.
क्रिकेट के इतिहास में सचिन की भूमिका तय करेंगे. युवा क्रिकेटर ये बताएंगे कि सचिन कैसे युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत रहे हैं. डॉन ब्रैडमैन, ब्रायन लारा और सचिन में कौन बेहतरीन, इस विषय पर भी चर्चा होगी. साथ ही वरिष्ठ क्रिकेटर इस बात पर भी मंथन करेंगे कि देश का अगला सचिन तेंदुलकर कौन होगा.