ब्राजीलियाई तैराक लियोनार्डो मेनयोन ने साओ पाउलो चैम्पियनशिप में क्वार्टर फाइनल की परवाह किए बगैर एक डूबते हुए तैराक को बचा कर बेहतरीन मिसाल कायम की. गौरुजा के पितानग्वीरास समुद्र तट पर 17 वर्षीय मेनयोन ने एक व्यक्ति को डूबते और मदद के लिए पुकारते हुए देखा. डूबते व्यक्ति को देखते ही वे सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी जद्दोजहद छोड़कर उसे बचाने में जुट गए.
मेनयोन ने ग्लोबो समाचार वेबसाइट से कहा, ‘मैंने एक लड़के को चिल्लाते और मदद के लिए पुकारते देखा. ऐसे में मैंने उसे अपना बोर्ड दिया और धैर्य रखने के लिए कहा. इसी दौरान तीन बड़ी लहरें हम दोनों से टकराईं. वह डूब सकता था, लेकिन मैंने उसकी गर्दन को पकड़ उसे पानी से बाहर निकाला और किनारे की ओर धकेला.
मेनयोन हालांकि इस प्रतियोगिता से बाहर हो गए, लेकिन उनके इस कार्य की खूब वाहवाही हो रही है. सोशल मीडिया पर भी उनके इस मानवीय कार्य ने भी खूब चर्चा बटोरी.