scorecardresearch
 

'द एक्सपेंडेबल्स 3' की शूटिंग के दौरान डूबने से बचे जेसन स्टेथम

हॉलीवुड एक्‍टर जेसन स्टेथम वैसे तो एक बेहतरीन और प्रफेशनल चालक हैं, लेकिन फिल्म 'द एक्सपेंडेबल्स 3' की शूटिंग के दौरान वह मौत के मुंह में जाते-जाते बचे.

Advertisement
X

हॉलीवुड एक्‍टर जेसन स्टेथम वैसे तो एक बेहतरीन और प्रफेशनल चालक हैं, लेकिन फिल्म 'द एक्सपेंडेबल्स 3' की शूटिंग के दौरान वह मौत के मुंह में जाते-जाते बचे. एक वेबसाइट के मुताबिक, फिल्म के एक सीन में उनकी कार का ब्रेक फेल हो गया और उनकी गाड़ी खाई में गिर जाती है. इस सीन की शूटिंग के बारे में जेसन कहते हैं कि उन्हें बस इतना याद है कि वह बेहद भयानक अनुभव था.

एक टीवी शो में उन्होंने कहा कि ड्राइविंग और मार्शल आर्ट ट्रेनिंग की वजह से उन्हें इस एक्शन फिल्म में काम तो मिल गया, लेकिन वे इस तरह के अनुभव के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थे.

जेसन ने कहा, 'उस पल को मैंने जिया, जिसमें मैं पानी में लगभग डूब चुका था. मैंने कई बार स्कूबा डाइविंग की है और भी कई तरह की डाइविंग की है, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ता, पानी के अंदर जब आप डूब रहे हो, तो सांस कैसे लिया जाता है, यह कोई नहीं सिखा सकता.'

Advertisement
Advertisement