scorecardresearch
 

प्रीमियर फुटसाल से जुड़ीं सनी लियोनी, इस टीम की सह-मालकिन बनीं

सनी लियोनी सहमालिक होने के साथ-साथ टीम की ब्रांड एबेंसडर भी बनी हैं. प्रीमियर फुटबाल का दूसरा सत्र 15 सितंबर से मुंबई में शुरू होगा जहां 17 सितंबर तक वर्ली के एनएससीआई में खेलेंगे.

Advertisement
X
फोटो क्रेडिट - सनी लियोनी (फेसबुक)
फोटो क्रेडिट - सनी लियोनी (फेसबुक)

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी ने फुटबॉल लीग 'प्रीमियर फुटसाल' में केरल कोबराज़ की सह मालकिन बन गई हैं. प्रीमियर फुटसाल ने शुक्रवार को इस बात की घोषणा की.

सनी लियोनी सहमालिक होने के साथ-साथ टीम की ब्रांड एबेंसडर भी बनी हैं. प्रीमियर फुटसाल का दूसरा सत्र 15 सितंबर से मुंबई में शुरू होगा जहां 17 सितंबर तक वर्ली के एनएससीआई में खेलेंगे.

अगले राउंड के मुकाबले बंगलुरु के कोरामंगला इंडोर स्टेडियम में 19 से 24 सितंबर तक खेले जाएंगे. प्रीमियर फुटसाल की ओर से कहा गया कि सेमीफाइनल और फाइनल दुबई में 26 सितंबर से एक अक्टूबर तक होंगे.

आपको बता दें कि फुटसाल के शुरुआती सीजन में पांच टीमों ने हिस्सा लिया था. इन टीमों में लुईस फिगो, रेयावन गिग्स, पॉल स्कोल्स, हरनेन क्रेसपो, माइकल सालगाडो, फाल्काओ और रोनाल्डिनाहो जैसे फुटबॉल की दुनिया के कई दिग्गज खिलाड़ी नजर आए थे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement