scorecardresearch
 

स्टुअर्ट ब्रॉड ने श्रीलंका के खिलाफ ली हैट्रिक और उन्हें पता भी नहीं था!

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने हैट्रिक ले लिया लेकिन उन्हें पता भी नहीं चला.

Advertisement
X
हैट्रिक लेने के बाद कुछ ऐसा हावभाव था स्टुअर्ट ब्रॉड का
हैट्रिक लेने के बाद कुछ ऐसा हावभाव था स्टुअर्ट ब्रॉड का

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने हैट्रिक ले लिया लेकिन उन्हें पता भी नहीं चला.

दरअसल, स्टुअर्ट ब्रॉड ने श्रीलंकाई पारी के 63वें और अपने 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर कुमार संगकारा को आउट किया. इसके बाद उन्होंने अपने अगले ओवर की पहली दो गेंद पर लगातार विकेट झटके. उन्होंने पहले दिनेश चंदीमल और इसके बाद शमिंदा इरांगा को चलता किया. यह उनके करियर का दूसरा हैट्रिक था.

हालांकि, इस हैट्रिक का एहसास न ब्रॉड को हुआ, न ही उनके टीम के साथियों और न ही दर्शकों को. शायद इसकी वजह है थी, हैट्रिक का अलग-अलग ओवर में पूरा होना.

स्टुअर्ट ब्रॉड ने दिन का खेल खत्म होने के बाद स्थानीय टीवी चैनल से कहा, 'मुझे भी अपने हैट्रिक के बारे में नहीं पता था. एक शख्स मुझसे बार-बार पिछली ओवर की आखिरी गेंद के बारे में कुछ कह रहा था. तब मुझे हैट्रिक लेने का पता चला.'

Advertisement

स्टुअर्ट ब्रॉड हैट्रिक लेने वाले 13वें इंग्लिश क्रिकेटर बन गए हैं. वहीं अपने करियर दो बार हैट्रिक लेने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज भी.

Advertisement
Advertisement