scorecardresearch
 

बांग्लादेश को मीरपुर में हराकर टीम इंडिया ने बनाया रिकॉर्ड

मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला गया भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे मुकाबला रिकॉर्ड के लिहाज से बेहद ही अहम रहा. भारत इस मैच में महज 105 रनों का बचाव करने में सफल रहा. उसने बांग्लादेश को मात्र 58 रन पर आउट कर दिया. यह वनडे क्रिकेट में सबसे कम रन बनाकर जीतने का रिकॉर्ड है.

Advertisement
X
विकेट लेने के बाद जश्न मनाती हुई भारतीय टीम
विकेट लेने के बाद जश्न मनाती हुई भारतीय टीम

मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला गया भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे मुकाबला रिकॉर्ड के लिहाज से बेहद ही अहम रहा. भारत इस मैच में महज 105 रनों का बचाव करने में सफल रहा. उसने बांग्लादेश को मात्र 58 रन पर आउट कर दिया. यह वनडे क्रिकेट में भारत द्वारा सबसे कम रन बनाकर जीतने का रिकॉर्ड है.

1985 में शारजाह स्टेडियम में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 125 रन बनाकर मैच में जीत दर्ज की थी. सबसे कम रन बनाकर मैच जीतने का  रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम है. पाकिस्तान ने 1989 में भारत के खिलाफ एक मैच में 87 रन बनाकर 7 रन से जीत दर्ज की थी.  8 दिसंबर 1992 को वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 101 रन का बचाव किया था. विंडीज टीम मात्र 87 रन पर ऑल आउट हो गई थी. वहीं 2013 में भारत ने पोर्ट ऑफ स्पेन में श्रीलंका के खिलाफ 119 रन का बचाव किया था. दरअसल, बारिश के कारण इस मैच को 29 ओवर का कर दिया गया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 119 रन बनाए जबकि श्रीलंका 96 रन पर ऑल आउट हो गई.

कम स्कोर बनाकर मैच जीतने का रिकॉर्ड

Advertisement

मैच

देश

स्कोर

बनाम

ग्राउंड

जीत का अंतर

1

17/06/2014

भारत

105

बांग्लादेश

शेरेबांग्ला स्टेडियम

भारत 47 रनों से जीता

2

22/03/1985

भारत

125

पाकिस्तान

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम

भारत 38 रनों से जीता

3

04/02/1981

वेस्ट इंडीज

127

इंग्लैंड

आर्नोस वाले ग्राउंड

वेस्ट इंडीज 2 रनों से जीता

4

19/01/1996

दक्षिण अफ्रीका

129

इंग्लैंड

बफेलो पार्क

दक्षिण अफ्रीका 14 रनों से जीता

5

23/06/2013

भारत

129/7

इंग्लैंड

एजबेस्टन

भारत 5 रनों से जीता

6

01/03/2006

केन्या

134

जिम्बाब्वे

हरारे स्पोर्ट्स क्लब

केन्या की 65 रनों से जीत

7

18/03/1992

जिम्बाब्वे

134

इंग्लैंड

लैविंगटन स्पोर्ट्स ओवल

जिम्बाब्वे 9 रनों से जीता

8

23/01/2001

जिम्बाब्वे

138

वेस्ट इंडीज

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड

जिम्बाब्वे 47 रनों से जीता

9

17/02/1993

दक्षिण अफ्रीका

140/9

वेस्ट इंडीज

न्यूलैंड्स

दक्षिण अफ्रीका 4 रनों से जीता

10

06/03/1994

पाकिस्तान

146

न्यूजीलैंड

ईडन पार्क

पाकिस्तान की 36 रनों से जीत

11

24/08/2008

आयरलैंड

148/9

केन्या

सिविल सर्विस क्रिकेट क्लब

आयरलैंड 33 रनों से जीता

12

07/01/1997

पाकिस्तान

149

ऑस्ट्रेलिया

बेलर्वी ओवल

पाकिस्तान 29 रनों से जीता

13

13/02/2000

दक्षिण अफ्रीका

149

इंग्लैंड

वांडरर्स स्टेडियम

दक्षिण अफ्रीका 38 रनों से जीता

Advertisement
Advertisement