scorecardresearch
 

मंत्रालय ने सीनियर और जूनियर दोनों वर्गों के लिए आहार भत्ता बढ़ाया

खेल मंत्रालय ने सीनियर और जूनियर दोनों स्तर के खिलाड़ियों के आहार और पोषक आहार भत्ते में इजाफा करने का फैसला किया है.

Advertisement
X
खेल एवं युवा मामलों के मंत्री सर्वानंद सोनोवाल (फाइल फोटो)
खेल एवं युवा मामलों के मंत्री सर्वानंद सोनोवाल (फाइल फोटो)

खेल मंत्रालय ने सीनियर और जूनियर दोनों स्तर के खिलाड़ियों के आहार और पोषक आहार भत्ते में इजाफा करने का फैसला किया है.

आहार और पोषक आहार भत्तों में बढ़ोत्तरी
सीनियर खिलाड़ियों का प्रतिदिन आहार भत्ता 450 रुपये से बढ़ाकर 650 रुपये कर दिया गया है जबकि जूनियर और सब जूनियर खिलाड़ियों को प्रतिदिन आहार भत्ते के रूप में 450 रुपये मिलेंगे. विभाग ने खिलाड़ियों के पोषक आहार (सप्लीमेंट भत्ते) में भी वृद्धि करने का फैसला लिया है. भारी और मध्यम भार वर्ग की स्पर्धाओं के लिए 700 रुपये प्रतिदिन जबकि धावकों और कम क्षमता की स्पर्धाओं के लिए 400 रुपये और कौशल से जुड़ी स्पर्धाओं के लिए 300 रुपये तक की सीमा तय की गई है.

साई करेगा आहार की खरीद, खिलाड़ियों की पसंद और जरूरत का रखा जाएगा ध्यान
खेल मंत्रालय ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) तय नियमों के अनुसार खुराक की खरीद करेगा. साथ ही यह सुझाव भी दिया गया है कि प्रत्येक खिलाड़ी की चिकित्सा और जैव रासायनिक आंकलन के अनुसार ही उन्हें पोषक आहार दिया जाना चाहिए. बयान में यह भी कहा गया है कि अगर कोई खिलाड़ी खुद से किसी निश्चित ब्रांड वाले पोषक आहार की मांग करता है तो साई तय की गई अधिकतम राशि की सीमा के अंदर उसे खरीद सकता है.

Advertisement

साल में एक या दो बार होगी समीक्षा
राष्ट्रीय खेल महासंघों, एथलीटों, कोचों और विशेषज्ञों से सलाह लेने के बाद साई पोषक आहार के ब्रांडों की सूची तैयार करेगा और साल में एक या दो बार इसकी समीक्षा की जायेगी.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement