भारत की स्टार शटलर सायना नेहवाल को खेल मंत्रालय से 9 लाख रुपयों की सहायता मिली है. खेल मंत्रालय ने साइना की फिजियोथैरेपिस्ट रखने की मांग को मान लिया है.
रियो ओलंपिक के लिए मांगा था फिजियो
साइना ने मंत्रालय से जून 2015 से लेकर रियो ओलंपिक2016 तक के लिए फुल टाइम फिजियो मुहैया कराने की मांग की थी. जिसे मंत्रालय ने मान लिया है और फिजियो के वेतन के लिए साइना को 9 लाख रुपए का अनुदान देने की घोषणा की है. आपको बता दें कि फिजियो रखने का फैसला साइना खुद करेंगी यानि कि फिजियो किसे रखना है ये फैसला साइना का खुद का होगा.
टॉप्स योजना का पार्ट हैं सायना
साइना भारत सरकार की टारगेट ओलंपिक पोडियम (टॉप्स) योजना का हिस्सा हैं, इस योजना में रियो ओलंपिक में पदक जीतने की क्षमता रखने वाले खिलाड़ियों को अच्छे प्रशिक्षण के साथ ही राष्ट्रीय खेल विकास कोष की ओर से आर्थिक सहायता भी दी जा रही है. अभी सायना बेंगलुरू के प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन एकेडमी में प्रशिक्षण ले रही हैं. जो कि रियो ओलंपिक तक चलेगा और फिजियो इसी दौरान सायना को अपनी सेवाएं देगा.