दक्षिण अफ्रीका ने 5 मैचों की वन-डे सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान को एक रन से हरा दिया. शारजाह में खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीकी टीम 183 रन पर सिमट गई थी, लेकिन जवाब में पाकिस्तान भी 182 रन पर सिमट गया. पाकिस्तान ने अपने आखिरी 6 विकेट महज 39 गेंदों पर खो दिए और वह इन गेंदों पर महज 17 रन ही बना सका.
पाकिस्तान के अमीन(20) और उमर अकमल (18) अच्छा खेल रहे थे लेकिन इमरान ताहीन (3 विकेट देकर 45 रन) ने अकमल, शाहिद अफरीदी (9) और वहाब रियाज (0) को लगातार ओवर में आउट कर दिया. इससे पाकिस्तान के लिए आखिरी 7 रन बनाना मुश्किल हो गया. बल्ले और गेंद दोंनों से कमाल दिखाने वाले पर्नेल (56 रन और 3 विकेट देकर 41 रन) को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
इससे सईद अजमल और शाहिद अफरीदी की स्पिन जोड़ी की कमाल की गेंदबाजी से पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 49.5 ओवर में 183 रन पर आउट कर दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिये उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने शुरू से ही विकेट गंवाने शुरू कर दिये थे. एक समय उसका स्कोर छह विकेट 86 रन था जो आठ विकेट पर 129 रन हो गया. इसके बाद वायने पर्नेल और लोनवाबो सोतसोबे ने 14 ओवर तक विकेट नहीं गिरने दिया और इस बीच 52 रन की साझेदारी की जिससे दक्षिण अफ्रीका सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाया.
आठवें नंबर के बल्लेबाज पर्नेल ने सर्वाधिक 56 रन बनाये. इसके लिये उन्होंने 70 गेंद खेली तथा छह चौके और एक छक्का लगाया. सोतसोबे 42 गेंद पर 16 रन बनाकर नाबाद रहे. अन्य बल्लेबाजों में डेविड मिलर (37) ही क्रीज पर कुछ समय बिता पाये. पाकिस्तान की तरफ से अजमल ने 30 रन देकर चार जबकि अफरीदी ने 37 रन देकर तीन विकेट लिये. तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर ने दो और मोहम्मद इरफान ने एक विकेट लिया.